बीसपंथी क्या मिथ्यादृष्टि हैं ? | Bispanthi Kya Mithyadristy Hai

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Bispanthi Kya Mithyadristy Hai  by भारत कोला - Bharat Kolaमीना दिवाकर - Meena Diwakarसंध्या जैन -Sandhya Jainसुषमा जैन- Sushma Jainहेमंत काला - Hemant Kala

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

भारत कोला - Bharat Kola

No Information available about भारत कोला - Bharat Kola

Add Infomation AboutBharat Kola

मीना दिवाकर - Meena Diwakar

No Information available about मीना दिवाकर - Meena Diwakar

Add Infomation AboutMeena Diwakar

संध्या जैन -Sandhya Jain

No Information available about संध्या जैन -Sandhya Jain

Add Infomation AboutSandhya Jain

सुषमा जैन- Sushma Jain

No Information available about सुषमा जैन- Sushma Jain

Add Infomation AboutSushma Jain

हेमंत काला - Hemant Kala

No Information available about हेमंत काला - Hemant Kala

Add Infomation AboutHemant Kala

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
इस एक उदाहरण को उपलक्षण मानकर अन्य उदाहरणों को क्रमशः स्मरण करते जाना है कि अनजाने-अज्ञातभाव में ही हम न जाने कितने आचार्य भगवंतों को मिथ्योपदेशक कहने का पाप कर आये हैं, इसका स्मरण कर, उस पाप के प्रायश्चित को तत्पर होना है ॥ इस पाप से मुक्त होने के लिये ही पाठकवर्ग को अपने बौद्धिक कद को ऊपर उठाना ही उठाना होगा, वर्मा धर्म के नाम पर हम केवल केवली अवर्णवाद को ही ढोते हुए पाये जाएंगे ॥। अपने आद्यवक्तव्य के अन्त में , मैं यहाँ क्या आर्यिका माताएँ पूज्य हैं ? पुस्तक के आध्यवक्तव्य के अंश को ही उद्धत्‌ करना चाहूँगा, जो कि इस प्रकार है :- मैंने इस पुस्तक में भी सिर्फ एक ही लक्ष्य रखा है कि मेरे तर्कों से आगम में उल्लेखित सूत्रों में बाधा न आ जाए ॥ कहीं मुझे भी मेरे तर्कों के आश्रित हो यह न कहना पड जाए कि अरे !! यह तो अन्य मत से आया है, यह तो भट्टारकीय परम्परा है, यह आगम-बाह्य वचन है. .......ये तो यदि इसके बाद भी मँ स्खलित हुआ हूँ तो पाठकगण कृपा कर मुझे क्षमा करें ॥ आप सभी से मेरा यही निवेदन है कि यदि मेरा तर्क आगम में उपलब्ध किसी भी सूत्र का उल्लंघन करे, तो कृपा कर आगम के सूत्र मत छोडिएगा, मुझे छोड दीजिएगा. ..... . यहाँ प्रश्न यह उठ सकता है कि आखिर हम आगम कहें तो किसे कहें ? सरल सा उत्तर है कि हमारे पास पचास से साठ ऐसे ग्रन्थराज हैं, जिनमें कि न सिर्फ वर्तमान के सतस्त आवश्यक विषय संकलित हैं, अपितु जिनकी प्रामाणिकता पर किसी भी एक स्याद्वादी विद्वान को संदेह नहीं है, अतः हम और कुछ भी न करें, सिवाय इसके कि इन पचास या साठ धर्मग्रन्थों को प्रमाण मान कर, उन्हीं की सी अनुसारिणी बुद्धि का स्वयं को भी बना लें ॥। जैसे :- श्री षट्खण्डागमजी, श्री कषायपाहुडजी, श्री धवलाजी, जय धवलाजी, महाधवलाजी 1 श्री तत्त्वार्थसूत्रजी, श्री सवर्धिसिद्धिजी, राजवार्तिकजी, श्लोकवार्तिकालंकारजी ॥। श्री देवागम स्तोत्रजी, अष्टशतीजी, अष्टसहस्रीजी ॥। श्री मूलाचारजी, मूलाचारप्रदीपजी , आचारसारजी, अनगार धर्मामृतजी ॥। श्री तिलौयपण्णत्तिजी, त्रिलोकसारजी, जम्बूद्वीपपण्णत्तिजी ॥। (>)




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now