हिन्दी राष्ट्र या सूबा हिंदुस्तान | Hindi Rastra Ya Suba Hindustan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Hindi - Rashtra Ya Suba Hindustan by धीरेन्द्र वर्मा - Dheerendra Verma

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about धीरेन्द्र वर्मा - Dheerendra Verma

Add Infomation AboutDheerendra Verma

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
८ राष्ट के लस है। परिवार में एक व्यक्ति कमा कर लाता हैं. तथा दूसरे लोग उसका उपयोग करते है ¦ वच्चे व घुड्ढे बिना कुछ सहायता दिये ही व्यय करते हैं, लेकिन इस कारण उनसे कोई ट्रंप नहीं करता । सम्पूखं परिवार के लिये अन्त मे जो वात लाभकर होती है उसी पर सब लोगों का ध्यान रहता हैं । ठीक यही अवस्था राष्ट्र की भी है । प्रत्येक व्यक्ति अपनी अपनी शक्ति के अनुसार राष्ट्र के कार्य में सहायता देता है, अर उस व्यक्ति की साधारण आवश्यकताओं को पूर्ण करने का भार राष्ट्र पर रहता है । राष्ट्र में भी इुछ लोग पंजी के समान होते है ओर छुछ को पेन्शन देनी होती हैं । हानि- लाभ की विभिन्नता का यह तात्पय नहीं है कि एक राष्ट्र दूसर राष्ट्र से लड़ता रहे । प्रत्येक परिवार का आय-व्यय अलग होता है किन्तु इस कारण से परिवारों में आपस में भकगड़ा रहे यह आव- श्यक नहीं है । हाँ, यदि एक परिवार के लोग किसी दूसरे परिवार के घन की छोर कुद्ष्टि से देखेंगे तो मगड़ा होना स्वाभाविक है । तीसरा लक्षण : राज्य को एकता जैसे देश राष्ट्र का शरीर है वेसे ही राज्य-शक्ति राष्ट्र का शारी- रिक बल है । राष्ट्र के प्रत्येक चंग को नियमित रूप से चलाने और सुरक्षित रखने के लिये राज्य-शक्ति नितान्त आवश्यक है । यदि राष्ट्रका अपना दद्‌ राज्य नहीं है तो राष्ट्र का प्रत्येक अंग निर्जीव हो जायगा, देश के टुकड़े टुकड़े हो जायेंगे और सम्पत्ति अन्य राष्ट्र छीन लेंगे। राष्ट्रभाषा मरने लगेगी; धम का नाश होने लगेग तथा सामाजिक सज्ञठन जड़ से हिल जायगा ¦ जिस राष्ट्र




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now