श्रीमती सरोजिनी नायडू के सामाजिक एवं राजनैतिक विचार - एक अध्ययन | Social And Political Ideas Of Smt. Sarojini Naidu - A Study

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Social And Political Ideas Of Smt. Sarojini Naidu - A Study by निर्भय सिंह - Nirbhay Singh

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about निर्भय सिंह - Nirbhay Singh

Add Infomation AboutNirbhay Singh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
में अपने मामा श्री आनन्द कुमार सिह (उपनिलधिकारी, बहकोट, उत्तरकाशी, उत्तरचल) का आभारी हूँ, जिन्होंने हमेशा मुझे आगे बढने एवं पढने में मन लगाने की प्रेरणा दी तथा समय-समय पर मेरा आर्थिक एवं मानसिक सहयोग किया। इसलिए मै उनका आभारी हू। अन्य लोगों में मैं अपने फूफा श्री ज्ञानसिह, एव मौसिया श्री अवधेश सिह, का भी आभारी हँ जिन्होँने मेय सहयोग किया। मै इलाहाबाद के प्रतिष्ठित डॉक्टर एव समाजसेवी डॉ0 ए0के0 गुप्ता एव ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ0 ए0के0 बजाज तथा डॉ0 आर0आर0 सिह का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने हर तरह से मेरा सहयोग किया। मैं अपने परममित्र श्री रघुनाथ द्विवेदी पूर्व उपाध्यक्ष, इलाहाबाद युनिवर्सिटी यूनियन के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूँ, जिनके परामर्शं, उत्साहवर्धन एवं सहयोग के बिना इस शोध प्रबन्ध को पूरा करना असम्भव था। ममतामयी भाभी श्रीमती मजरी द्विवेदी का भी आभारी हूँ। श्री राधेरमण वर्मा जिन्होंने मित्रवत अम्बन्धों के चलते सबसे अधिक समय और सहयोग दिया तथा मानसिक सम्बल प्रदान किया, जिनके प्रति मै आभार प्रकट कँ तो वह ओपचारिकता होगी। 0 अशोक प्रियदर्शी, श्रीमती मजला शुक्ला, निरन्ने शोध प्रबन्ध को पूरा करने मे मेया पूरा सहयोग किया मैं उनका हृदय से आभारी ह॑ अन्य लोगों में हृष्ठ मित्रों में राजेश सिह, शिवकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, सुरेश यादव, श्री नारायण यादव, रामनयन यादव, सुरेन्द्र चौधरी, अभिषेक शुक्ला, नरसिंह पटेल, रमाकान्त रावत का चिर ऋणी हूँ जिन्होंने अपना सहयोग कर मेरे शोध प्रबन्ध को प्रस्तुत करने में मेरी मदद किया। मैं अपने छोटे भाई अजय सिह, दीपक सिह, यूरजण सिह का भी आभारी हूँ। इसके अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों एव अन्य सगे सम्बन्धियों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूँ जिनका प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा है। शोध प्रबन्ध की पूर्णता में, इलाहाबाद विश्वविद्यालय लाइब्रेरी, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद, हिन्दुस्तान अकादमी इलाहाबाद, पब्लिक लाइंब्रेरी इलाहाबाद, राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी इलाहाबाद, लोक भारती पुस्तकालय इलाहाबाद, गाधी विचार एवं अध्ययन सस्थान इलाहाबाद, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल लाइब्रेरी (त्रिमूर्ति (07)




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now