ग्रामीण महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमो का ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर प्रभाव | Gramin Mahila Yom Bal Vikas Karaykramo Ka Gramin Arthvaystha Par Prabhav

Gramin Mahila Yom Bal Vikas Karaykramo Ka Gramin Arthvaystha Par Prabhav  by नीलम गुप्ता - Neelam Gupta

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about नीलम गुप्ता - Neelam Gupta

Add Infomation AboutNeelam Gupta

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और शिशुओं के विकास की योजना इसी ढांचे के अन्तर्गत एकीकृत ग्राम्य विकास कार्यक्रम की एक उपन्योजना के रूप में लागू की गयी। महिलाओं की आय परिवार की पोषण व शिक्षा सम्बन्धी स्तर में तथा महिलाओं के स्तर के प्रति एक सुनिश्चित दृष्टिकोण जागृत करने में एक उपयोगी सह -सम्बन्ध माना जाता है इसीलिए महिलाओं के लिए अधिक आय अर्जन के अवसर सुनिश्चित करना आवश्यक ই। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं तथा शिशुओं के विकास की योजना महिलाओं के लिए आय सृजन कार्य कलाप मुहेया करना चाहती हैं और साथ ही सहायता प्राप्त महिलाओं के लिए सुप॒रदगी पद्धति के रूप में संगठनात्मक सहायता मुहैया करने के प्रयास भी करती हैं ताकि वे उस क्षेत्र में उपलब्ध माल और सेवाओं के कारगार प्राप्तकर्ता बन सके। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और शिशुओं के विकास का लक्षित वर्ग, 4800 रूपये से कम वर्षिक आय वाले परिवार है, किन्तु इसकी কা ঘুরি महिलाओं के लिए समृह गठित करके चलती हैं। अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों में महिला और शिशु विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय प्रावधान केवल समूह के लिए ही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं तथा बच्चों का विकास कार्यक्रम वर्ष. 1982- 83 में सभी राज्यों के 50 चुनिन्दा जिलों में एक औद्योगिक परियोजना के रूप शुरू किया गया। वर्ष 1985-86 के दौरान इसे प्रत्यक संघ शासित क्षेत्र के एक जिले में आरम्भ _ किया गया। कार्यक्रम को प्रतिवर्ष. क्रमबद्ध आधार पर बढ़ाया गया हे। योजना . भे 15-20 महिलाओं को एक समूह बनाने पर बल दिया ग्या हैं, इसमें महिलाओं से सभी के आपसी हित भं किसी कार्यकलाप के लिए एक साथ अने की आशा. की जाती हे, ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं तथा बच्चों के विकास कार्यक्रम वाले. प्रत्येक खण्ड भ एक केन्द्र की दर से बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केन्द्र स्थापित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रेरणा प्रवृत्ति मुलक परिवर्तनः तथा ` जागरूकता पदा करने के लिए प्रशिक्षण पर अत्यधिक जोर दिया. जाता हैं।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now