दमा एक अनबूझ पहेली | Damaa Ek Anabujh Pahelii

Damaa Ek Anabujh Pahelii by चन्द्रमान शर्मा - Chandraman Sharma

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about चन्द्रमान शर्मा - Chandraman Sharma

Add Infomation AboutChandraman Sharma

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
दमा क्या है? 5 जा सकने वाला एक बाहरी एजेंट जिम्मेदार है। इस किस्म का दमा जीवन के प्रारंभिक वर्षों में शुरू होता है । कई लोगों में यह बाल्य एग्जीमा और नासाशोथ होने के बाद होता है। ऐसे रोगियों में पर्यावरण में मौजूद पदार्थों एलर्जन के कारण एलर्जी उत्पन्न हो जाती . है जिसे त्वचा परीक्षणों से दर्शाया जा सकता है । इन रोगियों के परिवार दादा-दादी मां-बाप पुत्र-पुत्री चचेरे भाई-बहन आदि में प्रायः दमा का पुराना इतिहास पाया जाता है। तालिका-1 बहिरस्थ तथा अंतरस्थ इडियोपैथिक दमा की तुलना आरंभ होने की आयु लक्षण संबंधित दशा पारिवारिक इतिहास त्वचा परीक्षण सीरम इम्यूनोग्लोबुलिन-ई पूर्वानुमान बहिरस्थ एटोपिक अधिकतर वचपन में 50 वर्ष के बाद कम परिवर्तनीय मौसमी परिवर्तन से संबंधित एलर्जी-जनित जुकाम एग्जीमा गहरा सकारात्मक रोगलक्षण विवरण के अनुसार अधिक उत्तम बच्चों में विसर्ग की ऊंची दर ख. बहिरत्थ नान-एटोपिक दमा इन रोगियों में एटोपी नहीं होती । इसके रोगी पर्यावरण में पाये जाने वाले विशेष अतरस्थ डिडियोपैधिक अधिकतर 30 वर्प के बाद अपूर्वानुमाननीय परिवर्तन वहुधा संक्रमण से वढ़ जाने वाला साइनोसाइटिस नासिका पालिपता सामान्य व्यक्तियों से थोड़ा हट कर अधिकतर नकारात्मक सामान्य विसर्ग कम दीर्घकालीन दमा प्रकार के पदार्थों जैसे रसायन धूल आदि के संपर्क में आने से दमाग्रस्त हो जाते हैं । परंतु इनमें प्रभावित होने वाला प्रतिपिंड इम्यूनोग्लोबुलिन-जी है। इन व्यक्तियों को केवल एक ही तरह के एलर्जन से एलर्जी होती है। इस किस्म का दमा किसी भी आयु में हो सकता है। एटोपिक किस्म के रोगियों के मुकावले में इस किस्म के रोगियों का पारिवारिक इतिहास उतना सामान्य नहीं होता । उपरोक्त दोनों किसमें क और ख एलर्जिक दमा के नाम से भी जानी जाती हैं।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now