हर्षवर्धन | Harshvardhan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Harshvardhan by वासुदेव उपाध्याय - Vasudev Upadhyay

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about वासुदेव उपाध्याय - Vasudev Upadhyay

Add Infomation AboutVasudev Upadhyay

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
२ 1 हषेवद्धेन पांचवीं शताब्दी के मध्यकाल में प्रायः समरत उत्तरी भारत गुप्तवंशीय सम्राटों के अधीन था । कुमारगुप्र प्रथम ( ४१५-४५५ ३० ) का आधिपत्य बंगाल से लेकर काठियावाड़ तक विस्तृत विशाल साम्र|ज्य पर स्थापित था | किंतु कुमारगुप्त के शासन- काल के अंविम दिनों में साम्राज्य के कुछ भाग में उपद्रव खड़े हो गए | कुमा रगुप्त एक ऐसी जाति के साथ धोर युद्ध करने में संलग्न था जिसके विषय में हमें कुछ ज्ञाव नहीं है । यह जाति पुष्यमित्रों की थी । कुछ समय के लिए साम्राज्य का गौरव-सुयं मंद पड़ गया। किंतु कुमारगुप्त के उत्तराधिकारी रकंदगुप्त ( ४४४--४६७ ई० ) की वीरदा एवं सैनिक कुशलता के कारण गुप्तसाम्राज्य ने अपने लुप्त गोरब को पुनः प्राप्त कर लिया । पुष्यमित्रों के साथ युद्ध करने में स्कंदगुप्त को बड़े-बड़े संकटों का सामना करना पड़ा | एक रात तो उसने खाली जमीन पर सोकर बितादे थी । कितु गुप्त-साम्राज्य के दुर्भाग्य के दिन अभी प्रारंभ ही हुए थे । पृष्यमित्रों के भय से त्राण पाते ही एक दूसरी आपत्ति ने आकर उसे घेर लिया। यह आपत्ति बबर हूसों के आक्रमण के रूप में आई । हूण लोग पुष्यमित्रों से भी अधिक बलशाली थे और वे समस्त गुप्त-साम्राज्य को एकदम ध्वस्त कर देना चाहते थे । स्कंदगुप्त ने एक. बार फिर साम्राज्य को संकट से बचाया | उसने हों को एक गहरी पराजय दी। हमों पर यह विजय उसने अपने शासन-काल के प्रारंभ ही में--४५८ ३० के पूतरं ही--भ्राप्त की थी। इस विजय द्वारा उसने समुद्रगुप्त से भी अधिक प्रसिद्धि प्राप्त की । इस युद्ध की ख्याति म्लेच्छ देशों में भी फेल गई! । इसके पश्चात्‌ ओर भी अनेक युद्ध हुए जो लगातार ब रद वर्षावक जारी रहे ।* स्कंदगुप्त ने पश्चिमी प्रांतों ( सोराष्ट एवं मालवा ), पूर्वी प्रांतों ( बिहार एवं बंगाल ) तथा १महाराज स्कंदगुसत का जूनागढु का लेख | হালাল 'कगीरियल्त दस्म ऋफ इंडिया?, प्रण ३६




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now