101 साइंस गेम्स | 101 SCIENCE GAMES

101 SCIENCE GAMES by आइवर युशिएल - IVAR YUSHIALपुस्तक समूह - Pustak Samuh

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about आइवर युशिएल - Ivar Utial

Add Infomation AboutIvar Utial

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
इच्छानसार धागा तोड़ो कछ आ. सा. : एक भारी सी पस्तक, पतले धागे का एक लंबा ट्कड़ा। का धागे को दो भागों में बांटकर एक भाग से पुस्तक को बांध कर लटका दो और दूसरे भाग को पुस्तक के निचले भाग की ओर से बांध दो। अब यदि तुम अपने किसी मित्र से पूछोगे कि क्या वह धागे के निचले हिस्से को खींचकर अपनी इच्छा से ऊपरी या निचले धागे को तोड़ सकता है, तो शायद वह कछ भी कह नहीं पाएगा और जब तम उसे यह विश्वास दिलाओगे कि ऐसा किया जा सकता है, यानी अपनी इच्छानसार ऊपरी या निचले हिस्से को सिर्फ़ धागे का निचला हिस्सा खींचकर ही तोड़ा जा सकता है, तो विश्वास रखना वह तम्हारा मंह देखने लगेगा, हैरत से। | इसके लिए सिर्फ एक छोटी-सी ट्रिक है, जिसका ध्यान रखने पर अपनी. इच्छानसार धागे का.ऊपरी या निचला हिस्सा तोड़ा जा सकता है। यदि तुम्हें धागे को उस भाग से तोड़ना है, जो पुस्तक के ऊपर है, तो निचले धागे को खींचते हुए धीरे-धीरे अपनी ताकत बढ़ाओ, पर यदि धागे को निचले भाग से तोड़ना चाहते हो, तो निश्चय ही तम्हें निचले धागे को पकड़कर सिर्फ़ एक ज़ोरदार झटका देने की ज़रूरत है और तुम्हारे हाथ में इस बार सिर्फ़ धागे का एक छोटा-सा टकड़ा भर होगा। पुस्तक की जड़ता (1121) तुम्हारे द्वारा दिए गए झटके के पूरे बल को धागे के ऊपरी भाग तक पहंचने से रोक देती है और इसी कारण इस स्थिति में हमेशा धागा नीचे की ओर से ही ट्टता है। 101 साइंस गेम्स




User Reviews

  • Ravi

    at 2020-06-03 11:41:30
    Rated : 8 out of 10 stars.
    लेखक का सही नाम आइवर यूशिएल है जिन्होंने बच्चों के लिए 75 से ऊपर लोकप्रिय पुस्तकें लिखी है पर जो पुस्तकें यहां उनके नाम से संबंधित दिखाई गई हैं उनमें केवल एक " खेल खेल में गणित " ही उनकी लिखी हुई है बाकी पाठकों को भ्रम में डाल रही हैं l इन्हें गूगल पर सर्च करके कृपया ठीक कर लें l धन्यवाद ! रवि लायटू [email protected]
Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now