श्रेष्ठ बाल कहानियाँ | SHRESHTA BAL KAHANIYAN

SHRESHTA BAL KAHANIYAN by अरविन्द गुप्ता - Arvind Guptaबालशौरी रेड्डी -ED. BALSHOURI REDDY

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

बालशौरी रेड्डी -ED. BALSHOURI REDDY

No Information available about बालशौरी रेड्डी -ED. BALSHOURI REDDY

Add Infomation AboutED. BALSHOURI REDDY

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
५५1 # श्रेष्ठ बाल कहानियाँ उमाशंकर, विमला लूथरा, कमल शुक्ल, सरस्वती कुमार दीपक, बालस्वरूप राही, राबिन शा पुष्प, गोविन्द सिंह, सत्य प्रकाश अग्रवाल, डा० कृष्णा नागर, कमला चमेला, हसन जमाल, आलम शाह खान, शम्भु प्रसाद श्रीवास्तव, विष्णुकांत पाण्डेय, दामोदर अग्रवाल, श्रीप्रसाद, शकुन्तला शर्मा, शकुन्तला सिरोठिया, सावित्री परमार, अनन्त कुशवाहा, डॉ० उषा यादव, अलका पाठक, केशवदेव इत्यादि ने कहानी, उपन्यास एवं नाटकों के क्षेत्र में पर्याप्त यश अर्जित किया है। हिन्दी में बच्चों के लिए बड़ी संख्या में पात्रकाएँ निकलीं, पर बानर, बालसखा, शिशु जैसी कुछ अच्छी पत्रिकाएँ काल कवलित हो गयीं। आज जो पत्रिकाएँ विशेष रूप से बच्चों में लोकप्रिय हैं, वे हैं-बाल भारती, नन्दन, पराग, चन्ह्रा मामा, चम्पक, बालक। उर्दू ह उर्दू में अन्य भाषाओं को तुलना में बाल साहित्य अल्प मात्रा में उपलब्ध हैं, किन्तु जो भी रचनाएँ आयीं वे गुण की दृष्टि से सराहनीय हैं। सर्वप्रथम डॉ० जाकिर हुसैन ने ही बच्चों के बास्ते प्रेरणादायक कहानियाँ लिखकर इस विधा का श्रीगणेश किया। उनकौ प्राय: सारी कहानी देश-भक्ति और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत है। अब्बूखाँ की बकरी और चौदह और कहानियाँ ' इसका सुन्दर उदाहरण है। जनाब हुसैन ने अंग्रेजी नाटकों के आधार पर बच्चों के लिये नाटक भी रचे जो बच्नों के द्वारा खेले भी गये। अन्य बाल साहित्यकारों में जनाब मुहम्मद शफीउद्दीन का नाम आदर के झ्ाथ लिया जाता है। इनका ' गाँव सुधार गोत' विशेष लोकप्रिय है और इसके अनेक संस्करण हाथोंहाथ बिक गये हैं। अन्य कथाकारों में सर्वश्री जमील अरशद, तस्कोन जैदी, अतया परवीन, खुशरू यतीन, सलाम बिन रज्जाक, निशाद उल ईमान, मिममिम राजेन्द्र । उर्दू के ख्यातनामा लेखक किशनचन्दर ने बच्चों के वास्ते चिड़ियों की 'अलिफ लैला' और “उल्टा दरख्त' नाम से दो सुन्दर पुस्तकें लिखीं। उर्दू की अन्य मशहूर किताबों में सालिब आबिद हुसैन के नाटक, अबरार मुहसन कौ “डाकू की गिरफतारी, ' सैयद ब्रशीर हुसैन कृत ' दुनिया के बसने वालों' ज्यादा चाव से पढ़ी जाती है। मलयालम : मलयालम भाषा में प्रारम्भ से ही बाल साहित्य के उन्‍नयन की दिशा में अग्र- श्रेणी के कवियों तथा साहित्यकारों का योगदान रहा है। मलयालम के महाकवि आशान उल्लूर वलल्‍लतोल आदि ने इस विधा का सूत्रपात किया तो महाकवि जी० शंकर कुरूप जैसे महान कलाकारों ने इस विधा को सर्वगुणसंपन्न बनाया। अन्य विशिष्ट साहित्यकारों में सर्वश्री सेतुनाथ, गोपाल कृष्णन, टी० बी० जोण, परमेश्वरन, वेल्लायण अजुनन आदि तरुण पीढ़ी के कवियों ने अपनी रचनाओं द्वारा परिपुष्ट बनाया।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now