कल भी सूरज नही चढ़ेगा | Kal Bhii Suuraj Nahiin Chadhegaa
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
6.38 MB
कुल पष्ठ :
128
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
जसवंत सिंह विरदी - Jaswant Singh Virdi
No Information available about जसवंत सिंह विरदी - Jaswant Singh Virdi
सुरजीत सिंह सेठी - Surjit Singh Sethi
No Information available about सुरजीत सिंह सेठी - Surjit Singh Sethi
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)डायर बुदबुदा रहा है - किचलू किचलू । कितने ही किचलू । वह इशारा करके बता रहा हैं कि उसे अनगिनत किचलू दिखाई दे रहे हैं। परंतु जिस दिशा में वह इशारा कर रहा है उधर तो एक-दो ही हैं । और कुछ भी नहीं । वहाँ कोई किचलू नहीं है । कोई हातो नहीं है । डायर का भ्रम है । वैसे डायर एक बहादुर निडर और निर्दयी व्यक्ति समझा जाता है परंतु आज वह अपने काल्पनिक भय से ग्रस्त है । हर राहगीर उसे किचलू दिखाई दे रहा है । अब दो पहलवानों जैसे व्यक्ति उसे दिखाई पड़ते हैं - उन्होंने कुरते और तहमद (बड़ी धोती) पहनी हुई हैं । ये कौन हैं ? उसे वे ह-ब-हू बग्गा और रत्तू जैसे लगते हैं जिनके बारे में कल इरविंग ने बताया था । बग्गा और रत्तू । इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर नेशनल बैंक पर हमला किया था । बेचारे स्टीयूर्ट और स्कॉट को मारकर इमारत में आग लगा दी थी । वे बेचारे इमारत के साथ ही जल गए थे । ये दोनों जो सामने दिखाई दे रहे हैं यही उन्हें मारने वाले थे । ये दोनों । इनके साथ और भी थे - अब्दुल मजीद और राय राम सिंह । ये हिंदू मुसलमान और सिक्ख मिल गए थे । इन्होंने मिलकर यह काम किया था । ये सामने से आ रहे दो पहलवान थे - बग्गा और रत्तू । ये किधर आ रहे हैं ? ये क्यों आ रहे हैं ? ये आजाद कैसे घूम रहे हैं ? इन्हें किसी ने गिरफ्तार नहीं किया ? हिंदुस्तानियों के शत्रु भी हिंदुस्तानी ही हैं । हिंदुस्तानी को हिंदुस्तानी ही मार सकता है । डायर का विचार है कि सदा हिंदुस्तानी के हाथों ही हिंदुस्तानी को मरवाना चाहिए । इसी में बुद्धिमोनी है । यही दूरदृष्टि है । यही राजनीति है । और अब इसके आगे-आगे चल रहे हिंदुस्तानी सिपाही उनको रत्तू और बग्गा दिखाई देते हैं । सफेद कुर्ते और तहमद वाले । कुछ देर पहले बग्गा और रत्तू लगने वाले व्यक्ति न जाने कहाँ अदृश्य हो गए हैं । उन्होंने सिपाहियों की वर्दी पहन ली है और सिपाहियों में ही मिल गए हैं । सभी सिपाही स्त्तू और बग्गा बन गए हैं । सिपाही मार्च कर रहे हैं । 15
User Reviews
No Reviews | Add Yours...