एक औरत का चित्र | Ek Aurat Ka Chitra
श्रेणी : उपन्यास / Upnyas-Novel, साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
83.19 MB
कुल पष्ठ :
689
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)एक औरत का चित्र २४५ टाउशेट के पति पहले की तरह बैठ गए । नहीं उससे पहले वे डिनर के लिए आएंगी सिस आचंर बोली आठ बजे । फिर रेल्फ की तरफ देखकर उसने मुस्कराते हुए कहा तुम पौने सात बजे जाना भूलना नहीं । लड़का खुशकिस्मत है। बुड्ढा बोला । फिर अपनी पत्नी की भांजी सें उसने कहा तुम बंठो--थोड़ी-सी चाय ले लो । मुक्त अपने कमरे में पहुंचते ही चाय मिल गई थी लड़की बोली । फिर अपने सम्मानित मेजबान पर आंखें जमाए हुए उसने कहा आपकी सेहत के बारे में जानकर मुभे अफसोस हुआ । मैं बुड्ठा आदमी हुं माई डियर बुढ़ियाने की मेरी उम्र ही है । पर तुम्हारे आ जाने से मेरी सेहत बेहतर हो जाएगी । लड़की आसपास देखने लगी थी--लॉन के बड़े-बड़े पेड़ों को सरकण्डों के पीछे रुपहले टेम्ज़ को और उस पुराने घर को । पर यह सब देखते हुए सामने के व्यक्तियों से उसकी निगाह हटी नहीं थी--इस तरह एक साथ चारों ओर नजर रख याना उस लड़की के लिए अस्वाभाविक नहीं था जो उत्साहित होने के साथ- साथ काफी समभदार भी थी । उसने बैठकर कुत्ते को परे हटा दिया था गोरे हाथ जुड़कर उसकी काली पोशाक पर आ गए थे । गरदन उसकी तनी हुई थी आंखें चमक रही थीं । जिस सजगता के साथ वह आसपास का जायज़ा ले रही थी उसीके अनुसार उसका लचकीला जिस्म सहज भाव से इधर या उधर घूम जाता था । जायज़ा वह बहुत कुछ ले चुकी थी यह उसकी खुली हुई और सधी हुई मुस्कराहट से स्पष्ट था मैंने इतनी सुन्दर जगह आज तक नहीं देखी । जगह सचमुच अच्छी है मिस्टर टाउदेंट ने कहा । तुमपर इसका कसा प्रभाव पड़ रहा है यह मैं सोच सकता हूं । मैं भी इस अहसास से गुजर चुका हूं । पर तुम खुद बहुत सुन्दर हो । उसके स्वर में मज़ाक का खुरदुरापन न होकर एक कोमलता थी जिसमें इस अहसास की खुशी शामिल थी कि बड़ी उम्र होने से उसे ऐसी बात कहने का हक हासिल है--एक युवा लड़की से भी जो कि शायद ये दाब्द सुनकर सकपका जाती । यह लड़की कितना सकपकाई इसका अंदाज़ा लगाने की ज़रूरत नहीं । वह दारमाकर उठी --उसके भाव में प्रतिरोध बिलकुल नहीं था--और बोली हां
User Reviews
No Reviews | Add Yours...