गणेशग -अंगक भाग -६ | Ganesh-angk Bhag-6
श्रेणी : धार्मिक / Religious
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
40.85 MB
कुल पष्ठ :
530
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)# गणद्ा-तत््वका महस्व % सटटडटटटाटनटटटाटाटडडटटटरटयटटटाटटटटटटरटररटटटटटरटटरटररटटटररसटटटटटटटटटारनसरराटटाानयटनयय क गणेशततका मद... ह ३७ ( स्वामी श्रीशरणानन्दजी मद्दाराज ) प्रत्येक मानव मानव दोनेके नाते जन्मजात साधक हे । साघक सभीके लिये उपयोगी दोता है। कारण कि सत्स्ञ दी साधकका खघर्म है । स्वधर्मनिष्ठ दोनेते दी साधक घर्मात्मा जीवन्मुक्त तथा भक्त हो सकता है । इस दृष्टिसे सत्सज्ञ दी अग्रगण्य देव गणेशकी पूजा है । सत्यकों स्वीकार करना सत्सज्ञ है । बुराईरहित दोकर साधक धर्मात्मा होता है और अकिंचन अचाह) अप्रयत्नपूर्वक साधक जीवन्मुक्त होता है तथा आत्मीयतासे जाय्रतू अखण्ड-स्पृति एवं अगाघप्रियतासे भक्त दोता है यह सत्सज्ञ अर्थात् गणेश- तत््वका महत्व है । सच्चा सचन्चिन्तन और सत्कार्यके द्वारा सत्सज्ञकी मौंग जाग्रतू होती है । सत्सज् मानवका स्वघर्म है पर्चा चिन्तन तथा कार्यके लिये पराश्रय और परिश्रम अपेक्षित है किंद सत्सज्ञके लिये पराश्रय तथा परिश्रमकी अपेक्षा नददीं दै । अतः सत्सज्ञ स्वाघीनतापूर्वक साध्य है | निज शानके प्रकाशमे यद्द स्पष्ट विदित होता है कि दारीर और संसारसे मानवकी जातीय मिन्नता है । जिससे जातीय मिन्नता है उससे नित्य-योग तथा आत्मीयता सम्भव नदी है | इस दष्टिसि केवल जो अनुत्पन्न हुआ अविनाशी स्वा- घीन रसरूप चिन्मय अनादि अनन्त तत्व है उससे मानवकी जातीय एकता है और वह्टी मानवका अपना है | अपनेमे अपनेकी अखण्ड स्मृति तथा अगाधप्रियता खतः होती है । स्टृतिके जाग्रतू होते दी इन्द्रियाँ अविषय) मन निर्विकष्प तथा बुद्धि सम हो जाती है और फिर स्मृति योग बोध तथा प्रेमससे अभिन्न कर देती है । इस दृष्टिसे सत्सज्ञ दी एकमात्र सिद्धिदायक है | जो सिंद्धिदायक है वही गणेश-तत्त्व है गणेग-तत्वकों अपनाये बिना अन्य किसी भी प्रकारसे साध्यतरवकी प्राप्ति सम्भव नहीं है । कारण कि सत्सज्ञसे ही असत्का त्याग और इस दृष्टिसि साध्यकी माँग ही साध्यकी प्रातिमे हेतु है । साध्य उसे नहीं कहते जो सेव सवंत्र सभीमे न हो और साधक भी उसे नहीं कहते जिसमें साध्य- की माँग न दो । इस सत्यकों स्वीकार करनेपर साधक खता साधन-तत््वसे अभिन्न हो जाता है जो साधकका जीवन तथा साध्यकी महिमा है । साध्यके अस्तित्व महत्व तथा अपनत्वकों स्वीकार करना सत्सड् है । साधकके लिये साध्यसे मिन्न किसी अन्य वस्तुका अस्तित्व दी नहीं है । इस वास्तविकताकों अपना लेनेपर साधक अर्किंचन अचाह तथा अम्रयल्पूरवक साधन-तत्तसे अभिन्न हो जाता हैं यह आस्थावान् साधकोका अनुभव है । माँग और कामका पुल्न ही केवल सीमित अहम्-माव है | स्वभावजनित मौगके सबल होनेपर प्रमादसे उत्पन्न हुए कामका नादा हो जाता है और फिर माँग खतः पूरी हो जाती है जिसके दोते टी सीमित अहमू-भावका अन्त हो जाता है और फिर केवल साधन-तत्त्त और साध्यका नित्य-विह्दार ही शेष रदता है । जिस प्रकार साध्य अखण्ड असीम तथा अनन्त है उसी प्रकार साधन-तत््व भी असीम तथा अनन्त हैं । साघककी अभिन्नता साधन-तत्त्वसे होती है । साधन-तत््वसे ही साध्यकों नितनव-रस मिलता है जो क्षति पूर्ति और निद्नत्तिसे रहित होनेसे असीम है | साधकमे ही असीम साधन-तत्व और अनन्त साध्य तत्तक्रगुमान हैं । परंतु यदद रहस्य एकमात्र सत्सज्ञसे ही स्पष्ट होता है ।#इस दृष्टिसि गणेश-तत््वके द्वारा ही साधक प्रेम और प्रेसास्पदसे अभिन्न होता है इसी रहस्यको बतानेके लिये गौरी-इंकर रऔ्ता-राम और राधा-कृष्णके विह्वारकी चर्चा है । गणेशा-तत््वकौ गौरी और दिवका आत्मज कहा दे । पू्ण-तत््वसेही सुधन-तत्विकी अभिव्यक्ति होती है । साधन-तत््व और साध्यम असत्के त्यागसे दी अकर्तव्य असाधन और आसक्तिका नाग दोता है और फिर स्वतः साधकमे साधन-तत्त्वकी अभिव्यक्ति होती है । साधन-तत्व साधककों साध्यसे अभिन्न कर देता है | यदद जीवनका सत्य है । अकर्तव्यका अन्त होते ही कर्तन्यपरायणता खतः आती है । क्तव्यपरायणतासे विद्यमान रागकी निश्वत्ति होती है तथा सुन्दर समाजका निर्माण होता है । इतना ही नहीं कर्तव्यनिष्ठ साधकके जीवनसे अधिकार-लाठसाकी गन्ध भी नहीं रहती | कारण कि वह कतंब्यपालनमे दी अपना अधिकार मानता है । अधिकार-लोछपताका अन्त होते ही साधक क्रोघरदित हो जाता है। राग और क्रोधके न रहनेपर खतः योग तथा स्मृति जाग्रतू होती है । योग- बोधघसे स्मृति प्रेससे अभिन्न कर देती है । समस्त साधनोकी परिणति प्रेम-तत्वमे होती है । प्रेम-तत््व प्रेमास्पदका स्वभाव और प्रेमीका जीवन है और प्रेम-तत््वकी प्राप्तिमं ही जीवनकी पू्णता है । यद्दी साधकके विकासकी चरम सीमा है ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...