महाभारत सार | Mahabharat Sar
श्रेणी : धार्मिक / Religious, हिंदू - Hinduism
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
22.16 MB
कुल पष्ठ :
504
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)महाभारत-सार .. १४६ अपना वास्तविक रूप धारण कर एक कंदरा में घूस गया । उत्तंक भी तक्षक के पीछे-पीछे वहाँ गया । वहाँ उत्तक ने नागलोक का दशंन किया और नागराज की स्तुति करने लगा । इस पर प्रसन्न हो नागराज ने उत्तक को वे दोनों कुण्डल दे दिये। उत्तक ने आश्रम में पहुँच गुरुपत्ती को प्रणाम कर वे कुण्डल भेट किये । इस सफलता पर गुरुपत्नी ने उत्तक को अनेक आशीर्वाद दिये। तदनन्तर उत्तक ने गुरु को प्रणाम किया और जो दृश्य मागं में देखे थे उनके बारे में जिज्ञासा की । गुरुजी ने कहा-वत्स जो दो स्तियाँ तुमने देखी थी वे घाता ओर विधाता थीं । काले ओर सफेद तंत्र रात और दिन थे जिसका वे कपड़ा बुन रही थी । बारह आरो से युक्त चक्र को जो छः कुमार घुमा रहे थे वे बारह मट्दीने और छ ऋतुए थीं । सवत्सर ही वह चक्र था। जो पुरुष तुमने देखा वह इन्द्र और अरव अग्नि थे। मांगें में तुमने जो बेल देखा वह गजराज ऐरावत था । तुमने बेल के लिस गोबर को खाया था वह अमृत है इसी- लिए तुम नागलोक मे जाकर भी मरे नहीं । भगवान इन्द्र मेरे सखा हैं । यही कारण है कि तुम दोनों कुण्डल लेकर यहाँ लौट सके हो । उत्तंक तुम अपने कार्य मे सफल हुए अतः अब अपने घर चले जाओ । उत्तक तक्ष क से प्रति शोध लेने की इच्छा से हस्तिनापुर गया और राजा जनमेजय से बोला--राजन् तुम आवश्यक कार्य को छोड अज़ानवद दूसरा ही कार्य कर रहे हो। नागराज तक्षक ने आ पके पिता की हत्या की है अत. आप उस दुरात्मा सर्प से प्रतिशोध /लीजिये। जो सपं-यज्ञ धर्म-शास्त्र में लिखा है उसका अनुष्ठान करने का यह उचित अवसर है । यद्यपि आपके पिता धर्मात्मा परीक्षित ने उसके प्रति कोई अपराध नहीं किया था तो भी इस दुष्टात्मा सपं ने उन्हें डंस लिया जिससे वे काल के गाल में चले गये । कश्यप नामक एक वेद्य आपके पिता की रक्षा करने भा रहे थे किन्तु इस पापाचारी ने उन्हे संतुष्ट कर लौटा दिया ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...