समुद्र की गहराइयों में | Samudra Ki Gahraiyo Mai
श्रेणी : साहित्य / Literature

लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
21.87 MB
कुल पष्ठ :
342
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)सोचा कि ऐसा न हो कि इस जीव की तलाश में हमें फ्रांस तट पर ही जाना पड़े और ऐसा विचित्र जीव कहीं यूरोपीय सागरों में ही न पकड़ा जाय । लेकिन इसी बीच में मुझे ध्यान आया कि इस जीव की तलाश में तो हमें उत्तरी प्रशांत महासागर की ओर जाना है । यह रास्ता फ्रांस के रास्ते से बिल्कुल भिन्न है । मैंने जल्दी से पुकारा कनसील कनसील 1 कनसील मेरा विद्वस्त और वीर नौकर था । वह हालेंड का रहने वाला तथा मेरी समस्त यात्राओं में मेरे साथ रहता आया था । मुझे उस पर बहुत विद्वास था । चहू अपनी बात का बहुत पक्का और बहुत ही चतुर था । वेज्ञानिकों के संपकं.से उसको विज्ञान का कुछ ज्ञान भी हो गया था । नौकरी के पिछले १० वर्षों में वह मेरे आदेशों का अक्षरश पालन करता रहा था / वह यात्रा की थकावट या दूरी से कभी घबराया न था । दूर से दूर जाने में उसे जरा भी हिचकिचाहट न थी । अपनी सुदूढ़ देह उत्तम स्वास्थ्य तथा दान्त स्वभाव के कारण सदा चुस्त और आनंदित रहता था । उसको उमू कोई ३० वर्षे की थी और मेरी चालीस वर्ष की । कनसील में एक दुर्गण था वहू॒ मुझे सदा अन्य-पुरुष में संबोधित करता था । पुकारते ही मेरे सामने आ कनसील ने कहा क्या स्वामी ने मुझे बुलाया है ? हां हम लोग एक यात्रा के लिए चल रहे हैं । तुम दो घंटे में तेयार हो जाओ । एक भी मिनट खराब न हो। मेरे सारे सफरी बर्तन तथा कोट कमीज मौजे जितने तुम रख सको १६
User Reviews
No Reviews | Add Yours...