असूर्यलोक | Asooryalok
श्रेणी : उपन्यास / Upnyas-Novel
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
2.39 MB
कुल पष्ठ :
46
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about भगवतीकुमार शर्मा - Bhagavatikumar Sharma
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)ही देखते पूरा शहर पानी से घिर गया । निगमशंकर और रमानाथजी के घर जिस मुहल्ले मे थे वहां भी बाढ़ का पानी घुस आया । . चारों ओर घबराहट फैल गई । रमानाथ सत्या आदि उनके मकान की छत्त पर चढ़ गए । निगमशंकर के घर में छत नहीं थी छप्पर था । अपने माता पिता को छप्पर पर पहुंचाने के लिए तिलक एक सीढ़ी ले आया । घर में तो कमर तक पानी चढ़ आया था और बढ़ता ही जा रहा था । निगमशंकर ने तिलक से कहा ये पानी तो मेरा सर्वस्व लेने के लिए ही आया है । सीढ़ी से हो सकता है कि हम बच जाएं लेकिन मेरी अमूल्य किताबों और पोधियों को. ... । तिलक लालटेन लेकर किताबों वाले कमरे के पास गया । उसका हृदय जैसे धम सा गया खिड़कियों जालियों दरारों से पानी ग्रंथभंडार में फैल चुका था| बहत्तर घंटे बाद बाढ़ का पानी उतरा | घर में काफी नुकसान हुआ था | पुस्तकों वाला कमरा ही सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था । अपनी जान की तरह जिन अमूल्य पुस्तकों और पोधियों का जतन किया था वे बाढ़ के पानी में नष्ट हो गई थीं । यह देखकर तिलक का कलेजा मुंह को आ गया था । उसकी असली चिंता वापूजी को लेकर थी कि वे इस आधात को कैसे झेल पाएंगे? निगमशंकर पहले तो सुत्र से हो गए लेकिन धीरे-धीरे उन्हें कुछ राहत मिली उनके हृदय में शक्ति आई । वे बोले तिलक अब इस घर में दो ही ग्रंथ बचे हैं एक मैं और दूसरे तुम । अब मैं उतना अधिक व्यधित नहीं हूं । अंधड़ आकर मेरे भीतर से गुजर गया है । किताबें और पोधियां तो पानी में बह गई । लेकिन अभी भी मैं हूं और तुम भी हो । वरूण देव उसका एक कंगूरा भी झड़ा नहीं पाएंगे। हम दोनो मिल कर इस नष्ट हो चुके भंडार को पुनजीर्विंत नहीं कर सकते क्या तिलक? बोलते-बोलते वे बेहोश .15
User Reviews
No Reviews | Add Yours...