हिंदी के कृष्ण भक्ति कालीन साहित्य में संगीत | Hindi Ke Krisna Bhakti Kalin Sahithya Main Sangeet
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
35.96 MB
कुल पष्ठ :
431
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)॥ वह विलासिता का उपकरण बनने की ओर उन्मुख हुआ । इसी युग में सर्वाधिक लोकनृत्य निर्मित हुए और भारतीय संगीत विदेशों में पहुँचा । जैन-युग में संगीत की पृष्ठभूमि क्रातिपूर्ण लहरों से तरगाथमान हुई । ब्राह्मणों का एकाधिपत्य समाप्त होकर संगीत के द्वार मानव मात्र के लिए उन्मुक्त हो गये । सत्य पवित्रता सौदर्य अहिसा और अस्तेय--मानव जीवन के ये पाँच आधार ही संगीत के स्तम्भ बने और पचशील कहलायें । सर्वसाधारण का सामान्य संगीत भी सपुष्ट संगीत के मेल में आया । बोद्ध-काल में सगीत मानव मात्र के कल्याणार्थ अग्रसर हुआ । इस युग न अनेक सुप्रसिद्ध सगीतज नारियों को प्रसुत किया । दिव्य सगीत इस युग की अपरिमेय शक्ति बना । बुद्ध के पावन सिद्धान्तों पर आधारित संगीत नैतिकता से पुणे होकर अपने वाह्म और आन्त- रिक शक्तिशाली रूपो से समत्वित होकर कला के क्षेत्र में अपना एक चिह्न विशेष छोड़ गया । मौये-युग मे सगीत अपनी नैतिक मर्यादा से किचित च्युत होने लगा । लोक संगीत ने अधिक प्रसार पाया । यूनानी भारतीय कला के प्रशासक बने । संगीत के आध्यात्मिक सौदर्य का पुनरुत्थान हुआ और उसका आदर्श पूर्ण सदेश विदेशों मे ध्वनित हुआ । दुग-काल मे ब्राह्मण पुन संगीत पर अपना एकाधिकार करने को सचेष्ट हुए । गरवा-नृत्य इसी युग का वरदान है परन्तु कोई विशेष प्रगति न होने के कारण इस युग को संगीत की दृष्टि से अवरुद्ध काल की संज्ञा मिली । कनिष्क-युग में सगीत की सावंभौमिकता पुन. प्रतिष्ठित हुई और विश्व वधुत्व की भावना का उल्लेखनीय विकास हुआ । यहाँ का संगीत रोम मध्य एशिया और चीन में पहुँचा और इस क्षेत्र मे भारत गौरवान्वित हुआ । अद्वघोष ने संगीत को दाशंनिक मोड़ दिया । इस युग में प्रथम बार संगीत का वैज्ञानिक विवेचन हुआ और यह भारतीय संगीत का नवीन प्रभात था । नृत्य प्रवीण अनन्य सुन्दरी नाग कन्याओं ने नाग-युग में विधानपूर्ण संगीत की अभिवृद्धि की । हिन्दू सस्कृति के जागरण वाले गुप्त-काल में शास्त्रीय संगीत विहित हुआ । एक लासन सूत्र मे आवद्ध भारत के संगीत प्रेमी गुप्त सम्राटो के समय कालिदास और भास की चतुर्मुखी प्रतिभाओ ने संगीत को गौरव प्रदान करके इस काल को संगीत का स्वर्ण-युग बना दिया । हुष-युग में मतग और वाणभट्ट सरीखें कलाकार उद्भूत हुए और संगीत ने जनवादी दृष्टिकोण अपनाया ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...