किम इल सुंग | Kim il Sung

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Kim il Sung by अज्ञात - Unknown

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about अज्ञात - Unknown

Add Infomation AboutUnknown

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
पार्टी काम में मुख्य चीज कार्यदल नेता को अपने दल के सदस्यों को उन की व्यक्तिगत योग्यताओं और गुणों के अनुरूप उपयुक्त काम सौंपने चाहिए और फिर उन्हें विस्तार से समभकाना चाहिए कि धान के पौघें उगने की ठंडा-सांचा विधि क्या है खेतों में खाद कैसे पहुंचायी जाती है और धान के पौधे कैसे रोपे जाते हैं । सारे कार्य कर्ताओं को निरपवाद इसी पद्धति से काम करना चाहिए । यदि कोई यह सोचता है कि उस जँसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को इन छोटी-छोटी बातों पर अपना दिमाग नहीं खपाना चाहिए तो वह गलती पर हैं। कोई व्यक्ति जितना ही बड़ा हो उसे छोटी-छोटी बातों की उतनी ही ज्यादा जानकारी होनी चाहिए और उसे हमेशा मामूली-मामूली वामलों में अभिरुचि लेनी चाहिए । अब एक दूसरा विषय उठायें । छोंगसान-री में दिये नये हमारे निर्देशों पर अमल के लिए संघर्ष के दौरान बहुत बड़ी संख्या में पार्टी सदस्य सक्रिय हो गये हैं और समस्त पार्टी सदस्यों की सक्रियता और उत्साह में भारी वृद्धि हुई है। जब पिछले साल मैं छोंगसान-री में था तो मैंने कई पार्टी सदस्यों का खामियों के लिए अपने दाधित्व को दूसरों पर थोपने और अपनी तू टियों को स्वीकारने की बजाय दूसरों के दोष ढूंढने का यत्न करते देखा था लेकिन आज हर कोई कठिन परिश्रम में आगे बढ़ जाने को पिछड़े रहने वालों को साथ चलाने को और जिन का जीवनस्तर अभी नीचा हैं उनका स्तर उठाने को प्रयासणील है । यही नहीं जिन्हें कभी तिरस्कृत किया जाता था और दुश्मन समभझा जाता था उन लोगों को भी बदलने और हमारी पार्टी के निकटतर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं । पहले जन सेना के जवानों के कुछ परिजन और दात्र द्वारा मारे गये लोगों के परिवारों के कुछ लोग उन्हें राशन का गलला पाने और दूसरों के मूल्य पर जिन्दा रहने के पुराने विचार से ही चिपके थे लेकिन अब वे दूसरों के लिए आदश॑ं पेश करने तथा पार्टी और राज्य के हित में और ज्यादा काम करने को अत्यंत कुतसंकल्प हैं । परिणा उस्वरूप री पार्टी समिति और सहकारी समिति जो पहले न्हें एक मुसीबत और भारी बोक समभकती थीं अब उनका बड़ा ही सम्मान करने लगी हैं और उनमें से जो जरूरतमंद हैं उनकी सहायता करने का सच्चे मन से प्रयास करती हैं । अब सहकारी समितियां एक समरस परिवार बन गयी हैं और री पार्टी समिति पूर्णतया एकजुट और जीवन से परिपूर्ण सुदृढ़ जुभारू संगठन बन गयी है । यह हमारी पार्टी की जन लाइन की एक महान विजय हैं। समाजवाद और कम्युनिज्म के हमारे निर्माण का उद्देश्य प्रत्येक के लिए समृद्ध जीवन उपलब्ध करना है । यह बिलकुल साफ है कि यह उद्देश्य मात्र मुटुठी भर लोगों के प्रयास




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now