अम्बेडकरवाद के संदर्भ में काशीराम का दलित आन्दोलन | Ambedkaravad Ke Sandarbh Me Kashiram Ka Dalit Andolan
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
40.59 MB
कुल पष्ठ :
448
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
रंजना कक्कड़ - Ranjana Kakkad
No Information available about रंजना कक्कड़ - Ranjana Kakkad
रवि कुमार मिश्र - Ravi Kumar Mishr
No Information available about रवि कुमार मिश्र - Ravi Kumar Mishr
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)अतीत की घटनाओं मे अनेकों त्थ्य सम्भव हो सकते हैं । परन्तु इतिहासकार के पास सम्पूर्ण तथ्य नही हो पाते है । हो भी नहीं सकते हैं क्योकि ना तो वह सलामी लेने वाला राष्ट्रपति है और ना हीं कोई आर्केस्ट्रा का डायरेक्टर । इत्तिहासकार तथ्यों की उस भीड में स्वयं शामिल होता है । जिसमें से उसे अपने त्थ्यो का चयन करना है । इसके तथ्य भीड़ की भाति है उसमें से इतिहासकार को कुछ तथ्यों का चयन करना है 19वीं सदी के महान चिन्तक मि0 ग्राड़प्रिन्ड मे हार्ड टाइम्स में लिखा था कि - हमे सिर्फ तथ्य चाहिये जीवन मे हमें सिर्फ तथ्यों की आवश्यकता है । इन्हीं की बात को आगे बढ़ाते हुये +9वी. सदी के चौथे दशक मे राके ने इतिहास को उपदेशात्मक बनाने के विरोध में कहा था कि - इतिहासकार का दायित्व इतिहास को सचमुच उसी रूप में दिखाना है जैसा कि वह सचमुच था । परन्तु विज्ञानवादियो ने यहा इतिहास से बुद्धि को गायब कर दिया । कैची और गोद शैली के इतिहास का अनुमोदन किया | यह भुला दिया गया कि खन्डहर तभी बोलते हैं जब कि उन्हें बुलवाया जाता हैं । जैसे ही इतिहासकार बोलवाता है वैसे ही हमारे खन्डहर बोलते हैं अन्यथा वह मौन साधे रहते है । त्थ्य और इतिहास के मध्य मे इतिहासकार आता है । प्रख्यात दार्शनिक हाउसमान ने इस ओर ध्यान दिलाते हुये बताया कि - यथात्थ्य होना एक दायित्व है कोई गुण नहीं । अपने इतिहास को इतिहासकार त्थ्यपरक रखने का कार्य तो स्वयं ही करेगा | यहा इतिहास को एक ऐसी आरी के रूप में देखा गया है वस्तुत जिसके तमाम दांत गायब है । इन गायब दांतों का समायोजन इतिहासकार को करना होता है | अर्थात इतिहासकार अपने तथ्यों का समायोजन कर उन्हें आवाज देने का प्रयास करता हैं । उसके त्थ्य पवित्र है और इसमे वह कोई बदलाव नहीं कर सकता है । परन्तु तथ्यों का चयन करना इतिहासकार के लिये एक बड़ी समस्या हो जाती है | इस चयन की समस्या से निपटने के लिये इतिहासकार उन्ही तत्वों को भा
User Reviews
No Reviews | Add Yours...