हम लोग | Hun Log
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
11.07 MB
कुल पष्ठ :
191
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१६ हम लोग चिढ़ाने की कोशिश करती है जैसे वह उससे लड़ना चाहती हो । जब वह लड़ कर लौटती है तो उसके चेहरे पर संतोष की असाधा- रण झलक होती है जैसे उसकी आत्मा का कोई घाव भर रहा हो । खातून एक दुबली पतली औरत है । बात संक्षिप्त और सुलभी हुई करती हैं । सीना पिरोना करके अपना और अपनी लड़की का पेट पालती है । हाँ उसी की तरह दुबली पतली उसकी एक लड़की है । आयु बारह-तेरह साल की है । वह मोहल्ले के बच्चों से मिल कर खेला करती है । खातुन के आगे पीछे और कोई नहीं । बस बेटी ही है ओर वह उसे अपनी रूह की तरह प्यार करती है । उसे खेलते कूदते देख कर खुश होती है लेकिन गली के इधर उधर मौहल्ले में पुराने ढंग के रूढ़िवादी लोग बसते हैं । उन्हें इतनी बड़ी लडकी का खेलना कूदना बुरा लगता हू । चार पॉच दिन हुए में घर से लौट रहा था । देखा कि खातून के घर के सामने भीड़ लगी हुई है और गरमा-गरम गुफ्तगू हो रही है । गुफ्तगू का विषय खातुन की बेटी थी. खातून बेठी सुनती रही और सुन कर बोली-- आप बताएँ इस बेचारी को सारा दिन केसे इस अन्धेरी कोठरी में बन्द रखूं ? उसका घर तंग अन्घरी कोठरी ही तो है लेकिन मौहल्ले वालो को उसकी यह दलील कुछ जंची नहीं । उनके मुख्य वक्ता ने कहा-- हमारा कया है ? हम तुम्हारे भले की कहते है इस तरह फिरेगी तो जवान लड़की चौपट हो जाएगी । खातून और जुमियां के घर के सामने बनिए की दुकान है । दुकान का चबूतरा गली से काफी ऊंचा है । बनिया इस चबूतरे पर चौकड़ी मारे यों बैठा रहता है. जैसे भील के किनारे बगला । ग्राहक के अतिरिक्त वह किसी से बात नहीं करता । चाय की पुष़िया जो सौ डेढ़ सो कदम चल कर चार आने में मिलती है वह साढ़े चार आने की देता है । कोई एतराज करता है तो उन्हें वह जवाब देता है--
User Reviews
No Reviews | Add Yours...