अवध की लूट | Awadh Ki Loot
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
26.06 MB
कुल पष्ठ :
197
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
मेजर आर. डब्ल्यू. वर्ड - Mejar R. W. Ward
No Information available about मेजर आर. डब्ल्यू. वर्ड - Mejar R. W. Ward
राजेन्द्र पाण्डेय - Rajendra Pandey
No Information available about राजेन्द्र पाण्डेय - Rajendra Pandey
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)नल श् इक ननगय अवघ में ऐसा कभी नहीं हुआ था । कंपनी इन बलवाइयों और डाकुओं को प्रश्नय देती थी । अवध में १० वर्षीय नवाबी शासन में लखनऊ में ८ ००० आदमी बाहर से आकर बसे कितु कंपनी का शासन होते ही एक. वर्ष में ४ ००० व्यक्ति भखों मरने के कारण . लखनऊ छोड़ कर भाग गये । व अवध की ५० लाख की जनसंख्या में सन् १८४८ से १८५४ तक लगभग प्रतिवर्ष १६ ००० नर-हत्याएँ तथा लगभग २०० डाके पड़े । इसके विपरीत कंपनी के काल में इससे कहीं अधिक अपराध हुए । कंपनी का शासन बहुत अधिक खर्चीछा था । मज़ा यहू कि सब नवाब का ही धन उड़ रहा था । यह शासन जनता के लिए सुविधाजनक एवं लाभदायक न था । अवध ब्लू बुक के अनुसार कंपनी की शासन-प्रणाली बडी दोष- पुण थी । कलेक्टर और सिविल जज में बहुधा मतभेद हो जाता था । जनता बहुत पीड़ित थी । बहुघा हिंदू-मुस्लिम दंगे हो जाते थे । किंतु वाजिद अली दाह के शासन में केवल अयोध्या म हनुमान गढ़ी पर १८५५ में दंगा हुआ । जब नवाब की सेना में कुछ बढ़ती होने लगती तो रेजिडेंट बाधा उपस्थित करता था कि किसी प्रकार भी ३५ ००० से अधिक सेनिक न हों । वाजिद अली शाह की सबसे बड़ी इच्छा यह थी कि सेना का पुनःसंगठन हो किंतु वैसा न करने के छिए उसे विवदा किया गया । गान प्रथा में भी कंपनी किसी प्रकार का सुधार नहीं करनें देना चाहती थी । पर के सत्य कक हस्तवाप के कारण नवाय की राजनीतिक स्ववंतता सेशन के अत्यधिक हस्तक्षेप के कारण नवाब को राजनीतिक स्वतंत्रता ः _न.थी-+ अतः उस क्षेत्र में वह ही रहा परंतु सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उसने देश की बड़ी सेवा की । लखनऊ सम्पन्नता संस्कृति भाषा कला चित्रकला साहित्य में अग्रगण्य था । पत्रकारिता की कला की काफी उन्नति हुई । लखनऊ में एक वेघशाला भी थी। इसका अफसर बहुधा अंग्रेज होता था जो १७०० रुपया मासिक वेतन पाता. था । समय बताने के लिए यहाँ तोप दगती थी । गणित एवं ज्योतिष संबंधी अनुसंघानकार्य होता था । इन विषयों पर २१ अंग्रेज़ी पुस्तकों का उर्द में अनवाद कराया गया । इसके साथ ही एक वेघशाला में चुम्बक पत्थर ढगाया गया । इस पर ६ ००० रुपया वार्षिक व्यय तथा २०० रुपया मासिक वेतन नवाब से मिलता था । बादशाह ने... जनहित के लिएँ सरायें पुलिस चौकियाँ तथा कएँ आदि बनवाये । नवाब वाजिद अली शाह एक अच्छा शासक था किन्तु अंग्रेजों ने प्रत्यक्ष रूप से इसे कमी स्वीकार नहीं किया । लार्ड डलहौज़ी को अवध का अपहरण करने का कोई बहाना नहीं मिल रहा था क्योंकि नवाब निःसंतान भी न था जिससे गोद न लेने का प्रदन उठा सकता और नवाब का स्वास्थ्य भी अधिक खराब न था। अत लाई डलहौज़ी ने . एक स्मृतिपत्र निकाला जिसके अनुसार १८३७ की संघि को ठकराते हुए यह प्रस्ताव .
User Reviews
No Reviews | Add Yours...