मनोरंजन कहानिया | Manoranjan Kahaniya
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3.34 MB
कुल पष्ठ :
100
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)के कौन शक्कर दिए देता है ? तुम इतना भी नहीं कर सकते कि जरा कण्ट्रोछ
के दफ्तर तक चलें जाओ, भौर एक परमिट बनवा लाओ ।”
रीछू बाबू ने सुसकरा कर कहा --“तो गुड़ कौन बुरा होता हे! शक्कर
से भी अधिक मीठा और मजेदार --एक ढेला चबालो, तो मुंह और पेट मिठास
से भर जाता हूं ।”'
रीछी रानी ज़रा ज़ोर से बोली --“मे कव कहती हूँ कि' गुड़ बुरा होता
है। परन्तु एक चीज खाते-खाते भी तबियत ऊब उठती हैं।. सुना है, सियार-
चन्द कण्ट्रोल दफ्तर का बाबू है, और परमिट बनाता है--वही तुम्हारा पुराना
मित्र। ज़रा चलें जाओ न उसके पास, वह तो तुम्हें देखते ही परमिट बना
देगा ।”
रीछू वाबू ने सर खुजाते-खुजाते कहा--'जाने को तो मे उसके पास
अभी चला जाऊं , परन्तु तुम उसे जानती नहीं । वह अव्वल नम्बर का लालची
और बदमाश है। बिना पैसा लिए कभी किसी का काम नहीं करता ।. मुझे
देखते ही टालमटोल कर देगा । नतीजा यह होगा कि में उससे लड पड़ेँ गा,
और बैठ-ठालें झगड़े में फंस जाऊंगा ।”'
रीछी रानी बिगड़ कर बोली--“न गए, न आए, लगे यही बैठे-बैठे वहाने
गढ़नें । भला वह टालमटोल कैसे कर देगा ?. आखिर सरकार उसे तनख्वाह
किस बात की देती है ?. चाहे इस कान सुनो, चाहे उस कान--इस तरह की
वातें बनाने से काम न चलेगा ।. यदि आज दकक््कर का परमिट बना कर न
लाए, तो में शाम को खाना-दाना भी न पकाऊँगी ।. समझे ? ”
अब रीछ बाबू कया जवाब देते ? घुर-घुर करते चले, और कण्टोल के
दफ्तर में पहुँचे । उनको देखते ही बावू सियारचन्द मुसकरा कर वोले--
आइए-आइए, रीछू बाबू ! खैरियत तो हे? कहिए कसे आना हुआ * वह
कर्सी छे छीजिए न ।””
कोई रीछू बाबू कुर्सी पर बैठते-बैठतें वोले--“थोड़ी-सी शक्कर चाहिए ।
कोई तकलीफ न हो, तो एक परमिट वना दीजिये । ”
वाबू सियारचन्द ने आँखों पर चदमा चढ़ाते-चढातें कहा--““अभी
लीजिए! परन्तु यह तो बताइए कि आप को शक्कर खाने के लिए चाहिये या पीने
कं लिये ३११
रीछू वावू ने पूछा--''क्या पीने के लिये भी कोई शक्कर मिर्ती है?”
User Reviews
No Reviews | Add Yours...