विचार और अनुभूति | Vichar Aur Anubhuti
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8.21 MB
कुल पष्ठ :
160
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)साहित्य और समीक्षा
साहित्य का जीवन से दुदरा सम्बन्ध है : एक क्रिया रूप में, दूसरा प्रति-
क्रिया रूप में । क्रिया रूप मे वह जीवन की अभिव्यक्ति है, सुष्टि हे; प्रतिक्रिया
रूप मे उसका निर्माता और पोषक है । जिस प्रकार एक सुपुत्र अपने पिता से
जन्म और पोषण पाकर उसकी सेवा और रक्षा करता है, इसी प्रकार सत्साहित्य
भी जीवन से प्राण और रक्त-मांस अ्रहण कर फिर उसको रस प्रदान करता है ।
जीवन की मूल भावना है आत्म-रचण, जिसे मनोवेज्ञानिका ने जीवमेच्छा
फहा है। आत्म-रक्षण के उपायों मे सबसे श्रमुख उपाय झात्सासिव्यक्ति ही
है । श्रतः क्रिया रूप में साहित्य आत्म-रक्षण अथवा जीवन का एक सार्थक
प्रयत्न है । यहीं अभिव्यक्ति जब ज्ञान-राशि का सच्चित कोष बन जाती हैं तब
प्रतिक्रिया रूप में मानव-जीवन का पोषण और निर्माण करती है ।
-एउपयोगिता का प्रश्न--
जसा मैंने अभी कहा, मनुष्य की समस्त क्रियाएँ आत्म-रक्षण के निमित्त
होती हैं, प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष, सदी या ग़लत, उनका यही उद्देश्य होता
है--झौर चास्तव में उनकी सार्थकता भी इसी से है । अतएव हसारे श्रयरनों का
मूल्य आँकने की कसौटी यही है कि वे आत्म-रक्षण से कहाँ तक साथक होते
हैं। यहाँ झात्म का अर्थ स्पष्ट कर देना आवश्यक हे । आत्म-रक्तण का वात्पय
उस स्वार्थबुद्धि से नहीं है जो अपने में ही संकुचित रहती हें । सचसुच आत्म-
रक्तण की परिधि मे समाज, देश, विश्व सभी कुछ श्रा जाता हैं । अपनी रचा
के लिए व्यक्ति को अपने वातावरण और परिस्थिति से सामश्स्य स्थापित करना
झनिवाप है। व्यापक रूप मे जो कुछ धर्स की परिधि में आता है वही सब झात्म-
रच्ण की परिधि मे भी आ जाता हैं क्योकि घ्म उन सभी प्रयत्नो की समष्टि द,जो
जीवन को घारण किए रहने के निमित्त होते दहे-ध्रियते यः सः धर्म । अतएव
हमें प्रत्येक क्रिया या वस्तु का सूल्य परखने के लिए एक बात देखनी चाहिए ८
चद्द कहाँ तक धर्मानुकूल है, अर्थात् कहाँ तक जीवन के जीने मे उपयोगी है ?
जहाँ तक इस कसौटी का प्ररन है, हमारी धारणा हे कि इस विषय में
आस्तिक-नास्तिक, त्रिश्वासी - वेज्ञानिक, प्रगतिवादी श्र प्रतिक्रियावादी
किसी को भी मतमेद न होगा । परन्तु उपयोगिता की परीक्षा सब एक बद्म से
११
User Reviews
No Reviews | Add Yours...