जॉर्ज वॉशिंगटन | George Washington
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8.3 MB
कुल पष्ठ :
234
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)ज होते हुए भी उसकी विचारधारा विक्टोरिया कालीन थी । वह सर्वप्रथम व्यक्ति था जिसने वाशिगटन को उन्नीसवी शताब्दी के आदेशों के अनुरूप प्रस्तुत किया । सन् १८०० से बीम्स ने अपने प्रकाशक को विस्तार से वत्ताया कि वाशिंगटन महोदय की जीवनी लिखने का उसका कण प्रयोजन है । अपने पत्र मे उसने लिखा है कि उसका उद्देश्य उस महापुरुष के इन महान् गुणों को (ससार के सामने) लाना है -१- उनकी ईश्वर के प्रति श्रद्धा अथवा उनके धार्मिक सिद्धान्त २- उनकी देश भक्ति ३ - उनकी उदारता ४- उनका अध्यवसाय ५-उन की सदिरादि से अरुचि तथा धीर- गम्भीर स्वभाव ६- उनकी न्याय-प्रियता इत्यादि । सक्षेप में यह पाठ्य-पुस्तकों के नायक के गुणों की रूपरेखा है । यद्यपि बीम्स स्वयं इतने उदात्त विचारों का नहीं था जितना कि उसके इस कथन से प्रकट होता है तथापि इसमे सन्देह नहीं कि वाशिगटन के लिये उसके हृदय में उतना ही आदर और भक्ति थी जितनी कि किसी भी अमरीकी को उनके लिये हो सकती है। बीम्स ने उस प्रकाशक से यह बात भी कही कि इस तजवीज से उन्हे रुपया और लोकप्रियता दोनों प्राप्त हो सकते हैं । अत. वह घटनाओं को ग़ढने से नहीं चूका । न ही उसने अपने आप को माऊंट वर्नेन के अस्तित्वहीन गिरजाघर का पादरी कहलाने से संकोच किया । उसकी इस छोटी सी पुस्तिका ने कपोल-कल्पित कहानियों के समावेश के कारण धीरे-धीरे एक ग्रन्थ का आकार धारण कर लिया । उदाहरणाथ उसने एक कहानी वाशिंगटन के खेरी के पेड काटने के बारे में लिखी जिसमे वाशिगटन के मुख से कहलाया गया - पिता जी मै झूठ नहीं बोल सकता । मैंने ही इस पेड़ को अपनी कुल्हाडी से काटा था । इस पर वाशिगटन के पिता आनन्द-विंभोर हो कर बोले - मेरे बेटे मेरी आँखों के तारे मेरी गोदी में भा जाओ एक और कहानी मे दिखाया गया है कि वाशिगटने अपने विद्यालय के छात्रों को परस्पर लड़ने के कारण झ्िड़क रहे है।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...