श्रावकाचार - संग्रह भाग - 4 | Shravakachar - Sangrah Bhag - 4
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
29 MB
कुल पष्ठ :
602
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about प. हीरालाल शास्त्री - Pt. Heeralal Shastri
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)सम्पादकीय-वक्तब्य
भारतीय ज्ञानपीठ काशीसे सच १९५२ मे प्रकाशित वसुनन्वि श्रावकाचारकी प्रस्तावनामें
मैंने श्रावकधर्मके प्रतिपादन-प्रकार, क्रमिक विकास और प्रतिमाओका आधार आदि विषयोपर
पर्याप्त प्रकाश डाला था । उसके परचात् सन् १९६४ मे भारतीय ज्ञानपीठसे ही प्रकाशित उपासका-
ध्ययनकी प्रस्तावनामे उसके सम्पादक श्वीमान् पं० कैलादचन्द्रजी सिद्धान्तशास्त्रीने श्रावकधमंपर
और भी अधिक विद्वद प्रकाश डाला है । अब इस प्रस्तुत श्रावकाचार-संग्रहके चार भागोमे संस्कूत-
प्राकृतके ३३ श्रावकाचार और पाँचवें भागमे हिन्दी-छन्दोबद्ध तीन श्रावकाचार एवं क्रियाकोष
संकलित किये गये है । उन सबके आधारपर प्रस्तावनामे किन-किन विषयोंको रखा जायया, इसकी
एक रूप-रेखा इस संग्रहके तीसरे भागके सम्पादकीय वक््तव्यमे दी गई थी । उसके साथ श्रावक-
आचार एवं उसके अन्य कर्तव्योपर भी प्रकाश डालनेकी आवक्यकता अनुभव की गई । अत. इस
भागके साथ दी गई प्रस्तावनामे मूलगुणोंकी विविधता, “अतीचार-रहस्य, पब्चामृताभिषेक,
यज्ञोपवीत, आचमन, सकलीकरण, हवन, आइह्ल्वानन, स्थापन, विसर्जन आदि अन्य अनेक विषयो-
की चर्चा की गई है, जिसके स्वाध्यायशील पाठक जान सकेंगे कि इन सब विधि-विधानोंका ससा-
वेश श्रावकाचारोंमे कबसे हुआ है ।
देव-दर्शनार्थ जिन-मन्दिर किस प्रकार जाना चाहिए, उसका क्या फल है ? मन्दिरमे प्रवेश
करते समय 'निःसही' बोलनेका क्या रहस्य है, इसपर भी विदद प्रकाश प्रस्तावनामे डाला गया
है, क्योकि 'निःसही' बोलनेकी परिपाठी प्राचीन है, हालॉकि श्रावकाचारोंमे सर्वप्रथम पं ०
आशाधरने ही इसका उल्लेख किया है । पर इस 'निःसही'का कया अं या प्रयोजन है, यह बात
बोलने वालोके लिए आज तक अज्ञात ही रही है । आशा है कि इसके रहस्योद्धाटनाथं लिखे गये
विस्तृत विवेंचनको भी प्रबुद्ध पाठक एवं स्वाध्याय करनेवाले उसे पढकर वास्तविक अर्थको
हृदयज्भम करेंगे ।
श्रावकके आचारमे उत्तरोत्तर नवीन कत्तंव्योंको समावेदा करके श्रावकाचार-निर्माताओने
यह ध्पान हीं नही रखा कि दिन-प्रतिदिन हीनताको प्राप्त हो रहे इस युगमे मन्द बुद्धि और हीन
दाक्तिके धारक गृहस्थ इस दुवंह् श्रावकाचारके भारको वहन भी कर सकेंगे, या नही ?
परवर्ती अनेक श्रावकाचार-रचयिताओने सुनियोके लिए आवश्यक माने जानेवाले कर्त॑व्यो-
का भी श्रावकोके लिए ब्रिधान किया । इसी प्रकार सुनियोंके लिए सूलाचारमे श्रतिपादित सामायिक-
वन्दनादिके ३२-३२ दोषोके निवारणका भी श्रावको के लिए विधान कर दिया । कुछने तो प्राथ-
मिक श्रावकके लिए इतनी पाबन्दियाँ लगा दी है कि साधारण गृहस्थको उनका पालन करना ही
असभव-सा हो गया है । इन सब बातोपर विचार करनेके बाद प्रस्तावनाके अन्तमे आजके युगानु-
रूप एक रूप-रेखा प्रस्तुत की गई है, जिसे पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति अपनेको जैन या
श्रावक मानकर उसका भलीभॉतिसे निर्वाह कर सकता है 1
User Reviews
No Reviews | Add Yours...