जल की खोज : अमृत की प्राप्ति | Jal Ki Khoj Amrit Ki Prapti
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3 MB
कुल पष्ठ :
74
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( 9 )
हृदय परिवर्तेंन का संकेत नहीं है । मेरे रूप, मेरे सौन्दयें का भ्रदृष्य प्रमाव
झापके हृदय, आपके मस्तिष्क में समाहित हो गया है । जिस दिन रूप पुण्य
की पंखुरियाँ सूखने लगेंगी पराग के झरते ही पापका स्नेह स्वयं ही विलोन
हो जायेगा ।
2 2८ है
वर्ष बीत गये, सरस्वती ने मत्य के लिए. अनेक प्रयत्त किये, पर
झसफल रही । श्रौर एक दिन ऐसा आया कि मरने की कामना को मी मारना
पड़ा । मातत्व ने उसके हुदय में वात्पल्य को जन्म दिया, मत्य को कामना
करने वाला हुरय मी पनजाने में मीठी लोरियाँ गुनगुनाने लगा । अंग-घंग
में विचित्र सी धनमति मर आई । उसके हाथ थपकियाँ देने भोर अधर
लोरियाँ गाने बरबस व्याकुल हो उठे । यह मातत्व की माँग थी भ्ोर नारी
की अ्रसमर्थता ! मातत्व एक दिन सफल हुप्रा । सरस्वती ने एक स्वस्थ और
सुन्दर बालक को जन्म दिया । सरस्वती कमी मत्य की कामना करती शभ्ौर
कभी जीने की !' वह एक उलझनमरी जिन्दगी जी रही थी ।
सरस्वती की विशिष्ट प्रतिमा ध्ौर संकल्प के घनी भ्राता कालकाचार्य
मौन नहीं बेठे, ठाकपति की सहायता से उन्होंने प्रवन्ती पर आक्रमण किया ।
विलासिता की क्रोड़ में क्रोड़ा करने वाले गर्द भमिलल ने मी यद्धस्थल में क्षत्रि-
योचित पराक्रम का प्रदरदन किया, किन्तु प्रस्त में उसके हाथों से खड्ग छिटक
कर दूर जा गिरा । वह बन्दी बना लिया गया !
कालकाचाय ने एक दुर्भाग्य को दूर करने के लिए दूसरे दुर्माग्य को
झामन्त्रित किया । पहले बलात्कार, अनीति, भ्रष्याचार की घटनाएं यदा-कदा
होती थी, प्रब वे दकों के जीवन का भंग बन गई । दाकों के साथ ही
उज्जधिनी राज्य पर दुर्माग्य ने प्राधिपत्य कर लिया । कालकाचायें पीड़ा से
कराह उठे, सरस्वती भ्राँसुओं में डूब गई । एक दिन काल का चायें से सरस्वती ने
कहा--
“एक सतीत्व के प्रतिद्योघ की ध्ररिन में प्रतिदिन झनेकों सतीत्व जल
रहे है । मारतीय संस्कृति में अनेकों संस्कृतियाँ समाहित है। जिस देश की माटी
की सौंघ गन्घ, उवंरापन, संस्कृति की गरिमा विष्व को ज्ञान-दान देती रही
है, उस देश के हृदय मध्य-उज्जयिनी पर विदेशी दासन ?. कालान्तर में
विदेशी कुसंस्कार हमारो संस्कृति को ढस लेंगे, तीथेंकरों के जयघोष, राम-
सीता को पुनीत गाथाएं, वेदों के मन्त्र, भरहंत दारण पव्वज्जामि जैसे पावन
User Reviews
No Reviews | Add Yours...