आश्चर्य - घटना | Aashchrya Ghatana
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
27 MB
कुल पष्ठ :
484
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about रवीन्द्रनाथ टैगोर - Ravindranath Tagore
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)तीसरा परिच्छेद १
0
सकता ? विवाह के समय मन्त्र द्वारा जो सम्बन्ध जोड़ा
जाता है उसकी अपेक्षा कहीं बढ़कर सम्बन्ध मेंने इसकी साँस
पलटाकर इसके साथ जोड़ लिया है । मन्त्र पढ़कर इसके
साथ एक कत्रिम सम्बन्ध जोड़ना होता, किन्तु देव की अनु-
कूलता से जो सम्बन्ध यहाँ जुड़ा हे बह अकत्रिम है ।
कुछ देर में वधू चैतन्य होकर उठ बैठी। उसने ढीले कपड़े
सँभालकर मुँह पर घूघट डाला । रमेश ने पूछा--तुम्हें कुछ
मालूम है; तुम्हारी नाव और तुम्हारे साथ की खियाँ कहाँ गई' !?
उसने सिर हिलाकर जताया--नहीं ।
रमेश ने कहा--तुम कुछ देर तक यहाँ अकेली बैठ सको
तो मैं एक बार घूमकर उन सबकी खोज करूँ ।
बालिका ने इसका कुछ उत्तर न दिया। किन्तु उसका
सारा शरीर संकुचित होकर मानो बोल उठा--मुझे यहाँ अकेली
मत छोड़ जाना | ः
वधू के मन के भाव को रमेश समभ गया। खड़े होकर
: उसने बड़े ध्यान से एक बार चारों ओर देखा, पर कहीं कुछ
नज़र नहीं झाया । तब वह खूब ज़ोर से चिल्लाकर, आत्मीय
जनों का नाम ले-लेकर, पुकारने लगा। पर कहीं किसी की
कुछ टोह* न सिली । आखिर वह हताश होकर बैठ गया |
देखा, वधू दोनों हाथों से मुँह बन्द कर रोने की आवाज़ को
रोकना चाहती हैं। इससे उसका दम रह-रहकर फूल उठता
है और उसके मुँह से रोने की धीमी आवाज़ निकल पड़ती है ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...