रत्नकरण्डक श्रावकाचार Ac 6320 | Ratnkrndak Shravkachar Ac 6320
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
13 MB
कुल पष्ठ :
456
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)श्द्े
एक मात्र पथप्रदशक होते थे । देशमें उस समय मुनिजनोंकी खासी बहुढता
थी और उनका प्रायः हरवक्तका सत्सभागम बना रद्दता था । इससे ग्दस्थ लोग
धर्मश्रवणके लिये उन्दींके पास जाया करते थे ओर धर्मकी व्याख्याको सुनकर
उन्हींसे अपने लिये कभी कोई ब्रत, किसी खास व्रत अथवा ब्रतससूहकी
याचना किया करते थे । साधुजन थी श्रावकोंको उनके यथेष्ट कर्तव्य कर्मका
उपदेश देते थे, उनके याचित ब्रतको यदि उचित समझते थे तो
उस्रकी गुरुमंत्रपूवेक उन्हें दीक्षा देते थे और यदि उनकी शक्ति तथा स्थिति-
योग्य उसे नद्दी पाते थे तो उस्रका निषेध कर देते थे; साथ ही जिस
ज्रतादिकका उनके लिये निर्देश करते थे उसके विधिविधानको भी उनकी
योग्यताके अनुकूल ही नियंत्रित कर देते थे । इस तरहपर गुरजनोंके द्वारा
धर्मोपदेशको सुनकर धर्माजुष्ठानकी जो कुछ दिक्षा श्रावकोंको मिलती
थी उसीके अनुसार चलना वे अपना धर्म--अपना कर्तव्यकर्म--समझते थे,
उसमें * चूँचरा ' ( किं, कथमित्यादि ) करना उन्हें नहीं आता था, अथवा यों
कहियें कि उनकी श्रद्धा और भक्ति उन्हें उस्र ओर ( संशयमागंकी तरफ ) जाने
हीन देती थी । श्रावकोंमें सर्वत्र आज्ञाप्रघानताका साम्राज्य स्थापित था
और अपनी इस प्रदृत्ति तथा परिणतिके कारण ही वे लोग श्रावक+# तथा श्राद्ध
कहलाते थे । उस वक्त तक श्रावकधर्ममे, अथवा स्वाचार-विषयपर श्रावकोंमें
तकंका प्रायः प्रवेश ही नहीं हुआ था और न नाना आचार्योका परस्पर इतना
सतभेद ही हो पाया था जिसकी व्याख्या करने अथवा जिसका सामंजस्य स्थापित
* 'रणोति गुवोदिम्यो धर्ममिति श्रावक: ' ( सा० घ० टी० ) जो गुरु
आदिकके मुखसे धर्म श्रवण करता हैं उसे श्रावक ( सुननेवाला ) कहते दें ।
संपत्तदंसणाईं पददियहं जदइजणा सुणेई य ।
सामायारिं परमं जो खलु त॑ सावगं बिन्ति ॥ --श्रावकप्रज्ञप्ति ।
जो सम्यग्दशनादियुक्त ग्रहस्थ प्रतिदिष मुनिजनोके पास जाकर परम सामा-
चारीको ( साधु तथा गददस्थोके आचारविशेषको ) श्रवण करता दे उसे
*ावक' कहते दें ।
>६ श्रद्धासमन्वित अथवा श्रद्धा-गुण-युक्तको * श्राद्ध ' कहते दे, ऐसा हेमचंद्र
तथा श्रीघरसेनादि आचार्योने प्रतिपादन किया दे । मुनिजनोंके आचार-विचारमें
श्रद्धा रखनेके कारण ही उनके उपासक “ श्राद्ध * कहलाते थे ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...