अगिन देवी | Agnie Devi
श्रेणी : इतिहास / History
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3.22 MB
कुल पष्ठ :
102
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)अगिन देवी 13 एक ही गांव के भी तो नहीं हैं । दो जातियों में कई शादियां तो भिखारी भी जानता है । खुद जमुना सिंह के वाप का कहीं व्याह नहीं हो रहा था तो ढलती उमिर में सोनपुर मेले से एक औरत खरीद लाए थे । अगल- बगल कानाफूसी जरूर हुई थी । जमुना सिंह के वाप ने ब्राह्मण बुलाकर व्याहू कर लिया । यही जगपत पांडे ललकार-ललकार कर कहते चलते थे-- . क्या सबूत है कि वावू साहब की मेहरारू परजात औरत है ? धीरे-धीरे लोग चूप लगा गये थे । जमुना सिंह उसी मेहरारू की निशानी हैं। परसाल ही तो जमुना सिंह की वड़ी बेटी की अपनी ही जात-बिरादरी के यहां बड़े धूमधाम से शादी हुई है । कहां जमुना सिंह के खून में फर्क पड़ गया है ? ममदू और अगिनिया की दो जातियां हैं तो कौन-सा पहाड़ टूट रहा हैं? जो पैदा होने के दिन से ही रोटी के लिए हाथ-पांव मारता आया हो उसे जात-सम्प्रदाय के बारे में सोचने की कहां फु्सत है जगपत पांडे की इसी नीयत पर कभी-कभी वहुत खीझ होती है। गांव-घर में हर साल कोई न कोई बखेड़ा खड़ा करते रहते हैं। माला-कंठी चन्दन-काठी किस काम के लिए है ? संयोग की वात है भिखारी जैसे ही अपना रिक्शा रेलवे-गुमटी के सामने से दायीं तरफ स्टेशन की ओर मोड़ता वैसे ही सामने दुखित पर नजर पड़ जाती है । हे परमात्मा यह कैसा संयोग है क्या सचमुच भोर की चिन्ता और भोर का सपना सच होता है? भिखारी अचकचाकर रिक्शा रोकता है और उतर जाता है । कहां से दुखी भइया ? समाचार तो ठीक है ? वह पूछता है । दुखित उसके करीब में खड़ा हो गया है । ठीक ही है । तनिक बिटिया की ससुराल चला गया था--मकिआंव । रात की वजह से यहीं मुसाफिर- खाने में टिक गया था । अब उठकर गांव जा रहा हूं । जगपत पांडे कुछ दूसरी ही वात कह रहे थे । कहते होंगे बुआ । गरीब आदमी के बारे में तो और भी भयानक- भयानक बात कही जाती हैं ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...