कालपी तहसील ( जालौन उत्तर प्रदेश ) का सूक्ष्म - स्तरीय नियोजन | Kalapee Tahaseel (jalaun U. P.) Ka Sukshm Satreey Niyojan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Kalapee Tahaseel (jalaun U. P.) Ka Sukshm Satreey Niyojan by रमणीक श्रीवास्तव - Ramanik Shrivastav

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about रमणीक श्रीवास्तव - Ramanik Shrivastav

Add Infomation AboutRamanik Shrivastav

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
.. पालायन, ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की दयनीय दशा एवं रहन-सहन का निम्न स्तर आदि. _ अध्याय- प्रथम... प्रस्तावना 1.1. सैद्धांतिक पृष्ठभूमि वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक व क्षेत्रीय स्तर पर सामाजिक आर्थिक तथा पारिस्थितिकी जन्य असन्तुलन बढ़ता जा रहा है। इस असन्तुलन को दूर करने के लिए प्रादेशिक नियोजन आवश्यक हो गया है। कोई भी देश, चाहे विकसित हो, विकासशील हो, अथवा अविकसित, सभी के लिए प्रादिशिक नियोजन आवश्यक हो गया है। यह बात दूसरी है कि इन देशों के नियोजन के लक्ष्यों में भिननता हो सकती है | प्रदेश विशेष के विशिष्ट स्वरूप को संयुक्त समाज के भू-वैन्यासिक न्यास क संगठन व संरचनाजन्य समस्याओं के . निराकरण हेतु प्रादेशिक नियोजन आवश्यक है। यही कारण है कि प्रत्येक देश का ध्यान प्रादेशिक नियोजन की ओर जाने लगा है। लि प्रादेशिक नियोजन का स्वरूप एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र, एक राज्य से दूसरे राज्य. , और प्रादेशिक स्तर पर भी भिन्न होता है | इग्लैंड जैसे राष्ट्र में “यह देखा गया है कि प्रादेशिक नियोजन का मुख्य कार्य विकास कार्यों से ही अधिक जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि उन कार्यों के _ समायोजन एवं समाधान से होता है ।”' क्योंकि, यह देश आर्थिक दृष्टिकोण से विकसित हैं | इग्लैंड जैसे देश में भूमि उपयोग तथा रोजगार एवं जनसंख्या की स्थिति* दो मुख्य समस्याएं विकास से जुड़ी हैं। भारत जैसे राष्ट्र में प्रादेशिक नियोजन का मुख्य कार्य समायोजन की अपेक्षा विकास, बढ़ोत्तरी तथा संतुलन बनाये रखना है ।* भारतवर्ष के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या . का अधिक होना, कषि में अधिक अनुपात में श्रमिकों का लगा होना, श्रमिक उत्पादकता का निम्न स्तर, कषि उत्पादकता में कमी, साक्षरता की कमी, साक्षर व्यक्तियों का ग्रामीण क्षेत्रों से न . मुख्य विचारणीय समस्याएं हैं। मन




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now