गुर्जर जैन कवियों की हिन्दी साहित्य को देन | Gujjar Jain Kaviyon Ki Hindi Sahitya Ko Den

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : गुर्जर जैन कवियों की हिन्दी साहित्य को देन - Gujjar Jain Kaviyon Ki Hindi Sahitya Ko Den

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about हरिप्रसाद गजानन - Hariprasad Gajanan

Add Infomation AboutHariprasad Gajanan

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
श्र भूमिका खण्ड रे ' उल्लेख ही हुआ है । अन्य हिन्दी एवं गुजराती के सामान्य ग्रन्थों में अपने-अपने प्रदेश विशेष के कवियों और उनके कृतित्व का परिचय मिल जाता है । इनमें कुछ कवि ऐसे अवश्य निकल आये हैं जिनका सम्बन्ध विशेषतः गुजरात और राजस्थान दोनों प्रांतों से रहा है। डॉ० कस्त्रचन्द कासलीवाल के ग्रत्थ “राजस्थान के जैन सन्त” में कुछ जैन सन्त मूलतः गुजरात के ही रहे हैं। डॉ० कस्तूरचन्दजी भी इनके व्यक्तित्व और कृतित्व के परिचय से आगे नहीं बढ़े हैं । हिन्दी जैन साहित्य परिशीलन में जन कवियों के मूल्यांकन का स्वर थोड़ा ऊँचा अवश्य रहा है, पर यह मूल्यांकन समस्त हिन्दी जेन साहित्य को लेकर हुआ है। जिसमें आनन्दधन और यशोविजयजी जैसे अत्यल्पे जैन-गुर्जर कवियों को स्थान मिला है, शेष अनेक महत्वपूर्ण कवि रह गये है । सम्पादित अथवा सकलन ग्रन्थों में विशेषत: विभिन्‍न कवियों की फुट्कर रचनाओं को ही संग्रहीत व सम्पादित क्रिया गया है । एतत्सम्बन्धी पत्न-पत्निकाओं में प्रकाशित सभी लेखों में गुजरात के जेन साहित्य और कवियों से सम्बन्धित विषय अत्यल्प ही रहा है । सामग्री प्राप्ति के स्रोत : गुजर-जैन कवियों की हिन्दी कविता के अध्ययन के लिए प्राप्त सामग्री को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है । यथा-- (क) संकलित सामग्री ( प्रकाशित एवं अप्रकाशित ) । (ख) परिचयात्मक सामग्री (प्रकाशित एवं अप्रकाशित) (ग) अलोचनात्मक सामग्री (प्रकाशित एवं अप्रकाशित ) (क) संकलित सामग्री : जैन-गुजंर कवियों की समग्र हिन्दी कविता का व्यवस्थित रूप से अब तक सम्पादन नहीं हो सका है । अधिकाश ऐसी प्राप्त सामग्री गुजराती प्रन्थों में गुजरात कविता के बीच-बीच ही उपलब्ध होती है । अतः यह आवश्यकता अवध्य' बनी हुई है कि गुजरात के अंचल में आवृत्त समग्र हिन्दी जैन साहित्य का त्वतन्त्र रूपेण संग्रह एवं सम्पादन किया जाय । इस प्रकार के सादहित्य के प्रकाशन में गुजरात वर्नाक्यूलर सोसायटी (अहमदाबाद); फा० गु० स० (बम्बई); म० स० विश्वविद्यालय, बड़ौदा, साहित्य शोध विभाग, महावीर भवन, जयपुर; श्री जन श्वेताम्बर कान्फरन्स आफिस, बम्बई; श्री जैन धर्म प्रसारक सभा, भावनगर; श्री अध्यात्म ज्ञान प्रसारक मंडल, बम्बई; सादूल राजस्थानी रिसचे इन्स्ट्रीट्यूट, बीकानेर; शा० बावचन्द गोपालजी, बम्बई आदि संस्थाओ का विशिष्ट योगदान रहा है । गुजराती के जैन कवियों की अप्रकाशित वाणी प्राय: निम्न स्थानों में उपलब्ध होती है-- भ




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now