आधुनिक संस्कृत नाटक (नई तथ्य नया इतिहास)भाग २ | Adhunik Sanskrit Natak (new Tathya Naya Itihas)bhag-2
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
13 MB
कुल पष्ठ :
685
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)श्द् आधुनिक संस्कृत-दाठक
पर झूठ युद्धवृत्त बताया कि ब्रह्मा ने सन्घि करा दी । तुलसी ने उनकी प्रणय-
विधि से जान लिया कि ये शंसचूड नही है 1 तुलसी ने उन्हें डाँट कर कहा--
हे कपट न्रेसचर, कस्त्वं शीघ्र कथय स चेत् शाप ददामि ।
फिर तो हरि अपने रूप में प्रकट हुए । उन्हें देखकर तुलसी' अपना भैय॑ खो
बैठी । उसने कहा कि मेरे पति को मरवाने के लिए तुमने मेरा पाततिब्रत्य नष्ट
किया । अब तुम्हे शाप देती हूँ
स्वें शिलारूपों भव ।
वह क्षोभ से विलाप करने लगी । तब हरि ने उसके पूर्वजन्मो की कथा सुनाई ।
उन्होंने तुलसी-पत्र के घामिक पुण्यात्मक महत्त्व की स्थापना कर दी । उसने भौतिक
'हारीर छोड़कर दिव्य देह से विष्णु के हृदय में स्थान कर लिया
हर तुलसी का पातिब्रत्य नप्ट होने पर शिव ने दखचूड को शूल से तत्काल मार
डाला । शिव ने उसकी अस्थि समुद्र में फेंक दी, जिससे आज भी दंख समुद्र मे
मिलते हूँ ।
शैली द
शंखचूददघ में संस्कृत मापा नितान्त सरल, सुवोध ओर संपादोचित हैं । कही
' कही संस्कृत-निप्ठ असमी संस्कृत से भमिष्न लगती है । यया,'
नवधनरचिर - सुवेश .. श्यामराय।
पौतसस्त्रे प्रकाशय सीदामिनी-प्राय ॥ १२२
न्रिवलिवलितगले कौस्तुभेर ज्वाला ।
कह. से श्राजानु-लम्वित-बहि आछे वनसाला ॥ १२३
कवि सस्कत और असमी--दोनो मायाओ में गीतों का सप्रन्यन करता है !
सूभ्घार दूसरों का प्रतिनिधि बनकर कही संस्डत और कही भसभी बोलता है ।
कवि की संस्कृत-मापा अनेक स्थलों पर व्याकरण और छन्द के नियमों का बसे
ही अतिक्रमण करती है; जैसे मध्ययुग में अन्य मापा-कवियों की संस्कृत-रचना में
दिखाई पढ़ता है 1
गीत
गीत-प्रघुर इस नाटक में चालेज़्ो, वरारी, मुक्तावदी, ठेछारी, काफिर, तुर,
, देवास, श्री; मालची» कल्याण आदि राग है। तदनुरूप विविध रागों का प्रयोग
इनके गायन में है। गीतों के अन्त में कवि में अपना नाम मी कहो-हीं
पिरोया है। यया,
दोनद्विज बोले वाणी सुन साई ठकुराणी भारमदोप विरह इमत 11१४३
स्तुतियो की प्रचुर्ता है। थपा वृपमध्वज के द्वारा शिव वी स्तुति है--
User Reviews
No Reviews | Add Yours...