प्रवासी जीव - जंतु | Pravaci Jeev Jantu

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : प्रवासी जीव - जंतु  - Pravaci Jeev Jantu

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about श्यामसुंदर शर्मा - Shyamsundar Sharma

Add Infomation AboutShyamsundar Sharma

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
0 करना पडता हु । उन्हे गहरी नदिया पार करनी होती है, ऊचे पर्वत लाघने होते दै और गर्म मरुस्थलो को पार करना होता है। जलचरों को यह नही एरना ण्डता । पर अनेक बार उन्हें तेज जलवाराओ के बहाव के विपरीत तैरना होता है । सालमन जैसी मछलियों को, जो नदियों मे बहाव के विपरीत यात्रा करती है, ऊची-ऊची छलागे लगा- कर जाप्रपातो ओर वावो को पार करना होता है । साथ ही मछुओ के जालो और शिकारी जीवों से भी बचना होता है । नभचरो को अपेक्षाकृत सबसे कम कठिनाइयों का सामना करना पडता है यद्यपि तूफान, वर्षा तथा ऊची इमारते, टेलीविजन टावर भादि उनकी यात्रा मे वावा पहुचाते है । इसीलिये थल पर रहने वाले जीव-जन्तुओ की प्रवास-यात्र'ये सबसे छोटी और पक्षियों की सबसे लम्बी होती है । पक्षी सागर पर भी लम्बी-लम्बी, कई हजार किलोमीटर लम्बी, यात्रा कर लेते है । कुछ वैज्ञानिकों का मत है कि पक्षियों और स्तनधारी प्राणियों मे यह गुण उस समय विकसित हुआ था जब पृथ्वी पर अतिम हिमयुग आया था । जब से पृथ्वी बनी, उसकी जलवायु कई बार ठडी हुई और कई बार फिर गम हो गई । जब वह ठडी हो जाती थी, उसके अधिकतर भाग बर्फ से ढक जाते थे । आज से लगभग 30 हजार वर्ष पहले भी धा वो, खासतौर से उत्तर ध्यव की ह्मनदिया (ग्लेशियर) काफी नीचे आ गई थी । उस समय आज के यूरोप गौर उत्तर अमेरिका का अधि- कतर भाग बफं से ढक गया था । उस समय ठड की ऋतु मे भयकर ठड हो जाती थी। साथ ही भोजन भी कम हो जाता था । इसलिए विभिन्‍न विस्मो के जीव-जन्तु ठड और भूख से बचने के लिए दक्षिण की ओर आ जाते थे । गर्मी की ऋतु आने पर मौसम कुछ सुखद हो जाता था तो वे फिर उत्तर की ओर लौट जाते थे । ऐसा हर सर्दी और गर्मी मे, हजारो साल तक, होता रहा । इतने समय मे जीव-जन्तुओ की कई पीढिया बीत गई । इसलिए जीव-जन्तुओ को सर्दी मे गर्म प्रदेशों में आने की तथा गर्मी के दिनो मे लौट जाने की आदत हो गई। यह आदत पीढी-दर-पीढी चलती रही और आज भी चल रही है । पर ज्यादातर वेज्ञानिक यह मानते है कि प्रवास-घात्रा की आदत आखिरी हिमयुग से कही पुरानी है । जीव-जन्नु आखिरी हिमयुग से पहले भी प्रवास यात्रा करते थे । साथ ही ऐसे जीव जन्तु भी प्रवास-




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now