प्रेमदीप | Premdeep

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : प्रेमदीप  - Premdeep

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about चमन सिंगला - Chaman Singala

Add Infomation AboutChaman Singala

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
उसने बिखरे मोतियों से जगमगाते तारों और नीले आकाश के समुद्र में चांदी की नाव की तरह तैरते हुए चांद को देखा । उसने बादल, इन्द्रधनष, चट्टानें और दूर-दूर तक फैली पवेत श्पखलाओं को देखा था । गाते पक्षियों, गुनगुनाते झरनों भौर धान के खेतों में सरगम छेड़ती पवन को सुना था । सकक्‍्सैना साहिब कुछ दिनों के लिए कहीं बाहिर गए थे । गेंद की तरह फूदकती हुई एक बालिका द्वार पर भाई ॥ पस्तक से नज़र उठा कर रतन कौतृहलवश उसे देखने लगा । “*आपको दीदी ने बलाया है ।”” बालिका रतन से सम्बोधित हुई । **दीदी कौन ?” उसने जिज्ञासा की । “आप दीदी को नहीं जानते हैं” चकित सी होती हुई उस लड़की ने पूछा । “अपनी दीदी का नाम बताओ तब पता चलेगा ।” “न्ताम ! नाम तो मैं भी नहीं जानती ।”” “अरे ! तुम अपनी दीदी का नाम भूल गईं ।”” *व्दीदी को मैं दीदी कह कर ही पुकारती हुँ । नाम कभी नहीं लेती । नही पूछा है । वे यहां कम आती हैं । आती हैँ तो जल्दी चली जाती हैं ।”” शीघ्र चली जाती हैं । कहां ?” “वह किसी बड़े शहर में पढ़ती है । उस भोली बालिका की बातें रतत के लिए पहेली बन गई थीं । असमजस में पड़े हुए उसने पूछा, कहां है तुम्हारी दीदी इस वक्‍त ?”” ““अपने कमरे में । वहां, सामने ।”” रतन को कछ बात समझ आ गई थी । तो बाओगे न ?”' “तुम्हारा कहना तो मानना ही पड़ेगा ।”” “मेरा नहीं दीदी का, उसने जल्दी आने के लिए कहा है ।” फुदकती हुई वह . वहां से भाग विकली । रतन सोच में पड़ गया । उसे क्यों बलाया गया है । हो सकता है गाड़ी द्वारा उमिला ने कहीं जाना हो । एक दो दफा जब उसका उससे सामना हुआ था तो उसके बदलते हुए हाव भाव और चेहरे के रंगों ने रतन के मन में संदेह सा उत्पन्त कर दिया था । काम कोई और भी हो सकता है । उसका फर्ज़ था कि _ बहू जाए । उठकर रतन वस्त्र बदलने लगा | ः “आप ने मुझे बुलाया है ?” रतन ने पूछा । द्वार पर झूमते हुए पर्दे के पास . बह खड़ा था । '. “हां ।* . आज्ञा दीजिए ।”” * अन्दर चले आओ न ।” दा रतन द्वार के अन्दर चला गया । सिकुड़ता-सिमटता सा वह एक भर खड़ा गया । 15.




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now