जैठवे रा सोरठा (इतिहास और काव्य) | Jaithve Ra Soratha (itihas Aur Kavya)
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
4 MB
कुल पष्ठ :
144
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)[ जेववेरासोरठा : ११४
तभी इस प्रकार की गाथाश्रों के शोध व अध्ययन पर किया जाने वाला श्रम सच्चे
साने मे सार्थक होगा ।
प्रस्तुत प्रेंमगाथा राजस्थान मे शताब्दियों से प्रचलित है । जेठवा के सोरठे
हर काव्य-रसिक की जबान पर रहे है और ग्राज भी है, पर एक साथ झ्राठ-दस
सोरठो से भ्रधिक सोरे बहुत कम व्यक्तियो को याद है । प्राचीन हस्तलिखित ग्रन्थो `
मे भी इन सोरठो का संकलन हमारे देखने मे नही श्राया इसलिए कितने ही लोगो
से सुन-सुन कर ही इन सोरठो का सकलन किया गया। कई लोगो ने किसी
सोरठे को थोडे शाब्दिक हैर-फेर के साथ सुनाया जिसका प्रयोग पाठान्तर के
रूपमे किया गया है । गुजराती साहित्यमे इस दिशामे काफी कायं हूना है।
स्व० भवेरचन्द मेघाणौ हारा सकलित सोरठे उनकी टिप्पणी सहित हमने परि-
दिष्ट मे दे दिये है । इस प्रेमगाथा का प्रादुरभावि लगभग १५बवी शताब्दीमे माना
गया है, जहाँ से राजस्थानी श्रौर गुजराती का विभक्त होना प्रारम्भ होता है ।
यद्यपि समय के साथ भाषा मे बहुत परिवतंन हो गया है, प्रक्षिप्त श्रे भी बहुत
जुड गये है, फिर भी रूप और तत्व की हष्टि से दोनो गाथाओं (गुजराती व राज-
स्थानी) के सम्बन्ध में विचार किया जा सकता है । अन्त मे कुछ लेख देकर इस
गाथा के मूल्यांकन का भी प्रयास किया गया है पर उसे पूणं कदापि नही कहा
जा सकता । वैसे यह् पूरा प्रयत्न ही इस केव मे कायं करने वालो के लिए
दिशा-निर्देश मात्र है ।
इन सोरटो के सद्धलन मे वाडाणी ठकरुर श्री भैरूसिहजी ने महत्वपूर्ण
योग दिया है । इसके ग्रतिरिक्त नाहटाजी तथा लाठसजी से भी कु सोरठे प्राप्त
हए है । कन्दैयालालजी सहल से गुजराती सोरठो के सम्बन्ध मे परामजं मिला है
जिसके लिए मै इन विद्वानों का हृदय से प्राभार प्रदर्गन करता हूँ ।
-नारायणतिह भारी
User Reviews
No Reviews | Add Yours...