वाचस्पति मिश्र | Vachaspati Mishr

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : वाचस्पति मिश्र  - Vachaspati Mishr

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about राजेन्द्र प्रसाद - Rajendra Prasad

Add Infomation AboutRajendra Prasad

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
जीवन वृत्तान्त संस्कृत वाड्मय में प्राय: ऐसा देखा जाता है कि विद्वानों ने अपने विषय में गोपनीयता बरती है | कृति के प्रारंभ या अन्त में लेखक अपना जीवनवृत्त देकर सबसे बड़ा उपकार इतिहास का करता है, जो निश्चित जीवनी दे सकं । अन्यथा कृति का विश्लेषण कहानी का संग्रह, किंवदन्तियों का एकन्रीकरण ही एकमात्र मार्ग अवशिष्ट रहता है | संस्कृत साहित्य में वाचस्पति मिश्र नाम भी इसी तरह की परिस्थिति में अटका हुआ है। दर्शनशास्त्र, धर्मशास्त्र, चिकित्साशास्त्र आदि के रचयिता अनेक वाचस्पति हुए, एसी ऐतिहासिकों की धारणा है | उनमें भी मिश्रोपाहव वाचस्पति आठ हुए जिनमें दो वाचस्पति मिश्र दार्शनिक रूप में ज्ञात हैं और एक स्मृतिकार के रूप में । अन्य पाँच का नाम से उल्लेख मात्र मिलता है | , प्रस्तुत विषयक वाचस्पति मिश्र मिथिला के निवासी हैँ । इनके काल के विषय मे यद्यपि विद्वानों मे एेकमत्य नहीं है, फिर भी अधिकांश विद्वानों ने इनका समय नवम्‌ शताब्दी के पूर्वार्ध मे निर्धारित किया है। मिथिला की दार्शनिक परम्परा में मिश्र उपाधिधारियों की एक सारणि-सी हे जो भैथिल है | मण्डनमिश्न, मुरारीमिश्र, शंकरमिश्र, पक्षघरमिश्र, पार्थसारथि मिश्र. सुचरित मिश्र आदि मिश्र-उपाधि से विभूषित जितने भी आचार्य है, सबके सब मेथिल हँ । अतएव वाचस्पति मिश्र भी भेथिल ही हैं - एेसा निश्चित होता है। न्यायवार्तिकतात्पर्यटीका के इस संदर्भ मे - श्रुति-स्मृति-इतिहास-युराणलक्षणागमविहितम्‌ अर्थमाचरतां तन्निषद्ध॑ च परिहरतां दाक्षिणात्यानाम्‌ की उक्तिसे भी श्री मिश्र के मेथिल होने की पुष्टि होती है।' जन्म स्थान आचार्य वाचस्पति मिश्र का जन्म स्थान निर्विवाद रूप से मिथिला ही सिद्ध होता है | वर्तमान मधुबनी जिला के अंतर्गत अन्हराठाढ़ी इनका जन्म ग्राम है । कुछ लोगों ने इनका जन्मस्थान भंडारसम' बत्तलाया है। महामहोपाध्याय पं. परमेश्वर झा ने




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now