रीति - काव्य की भूमिका | Riti Kavy Ki Bhumika
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
15 MB
कुल पष्ठ :
196
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)११ ‡
रीति-काव्य को एतिहासिक पृष्ठभूमि
राजनीतिक रिथति
आज पं° रामचन्द्र शुक्ल द्वारा किया हुआ हिन्दी-सादहित्य का काल-विभाजन प्रायः
स्वैमान्य-सा ही हो गया हं--ओौर वास्तव मं सवेया निर्दोष न होते हए भी, वहु बहूत-
कुछ संगत तथा विवेकपूर्ण ह । उसके अनुसार रीति-काल के अन्तर्गत सं० १७०० से सं०
१९०० तक पूरी दो शताब्दियाँ आ जाती हैं ।
सम्वत् १७०० से १९०० तक भारत का राजनीतिक इतिहास चरम उत्कर्ष को
प्राप्त मुगरु साम्राज्य की अवतति के आरम्भ ओर फिर क्रमशः उसक पूणं विनाश का
इतिहास है । सम्वत् १७०० में भारत के सिंहासन पर सम्राट् शाहजहाँं आसीन था।
मगल वैभव अपने चरम उत्कषं पर पहुँच चुका था--जहाँगीर ने जो साम्राज्य छोड़ा
था, चाहजहाँ ने उसकी और भी श्री-वृद्धि और विकास कर लिया था । दक्षिण में अहमद-
नगर, गोलकुण्डा और बीजापुर-राज्यों ने मुगलो का आधिपत्य स्वीकार कर ल्या था,
और उत्तर-पदिचम में सं० १६९५ में कन्घार का किला मुगलों के हाथ में आ गया था ।
अब्दुल हमीद लाहौरी के अनुसार उसका साम्राज्य सिन्ध के लहिरी बन्दरगाह से लेकर
आसाम में सिलहट तक और अफगान-प्रदेश के बिस्त के किले से लेकर दक्षिण में औसा
तक फैला हुआ था । उसमें २२ सूबे थे, जिनकी आमदनी ८८० करोड़ दाम अथवा २२
करोड़ रुपया थी । देश में अखण्ड शान्ति थी; खजाना माला-माल था। हिन्दुस्तान की कला
अपने चरम वैभव पर थी । मयूर-सिहासन और ताजमहल का निर्माण हो चुका था ।
परन्तु उत्कर्ष के चरम बिन्दु पर पहुँचने के उपरान्त यहीं से अपकर्षे का भी आरम्भ हो
गया था । अप्रतिहत मुगल-वाहिती पर्चिमोत्तर प्रान्तो मं लगातार तीन बार पराजित
हुई--मध्य एशिया के आक्रमण बुरी तरह विफल हुए । इन विफलताओं से न केवल
धन-जन की हानि हुई, वरन् मुगल-साम्राज्य की प्रतिष्ठा को भी भारी धक्का लगा ।
उधर दक्षिण में भी उपद्रव आरम्भ हो गए थे । बाहर से यद्यपि हिन्दुस्तान सम्पन्न और
शक्तिशाली दिखाई देता था, परन्तु उसके अन्तस् में अज्ञात रूप से क्षय के बीज जड़ पकड़
रहे थे । जहाँगीर की मस्ती और शाहजहाँ के अपव्यय दोनों का परिणाम अह्वितिकर
User Reviews
No Reviews | Add Yours...