खुदा सही सलामत है | Khuda Sahi Salamat Hai
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
6 MB
कुल पष्ठ :
320
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about रवींद्र कालिया -raveendra kaaliya
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)जुदा सही सलामत है / 17
मी याद उसके सीने पर एक वजनी सिल की तरह सुबह तक पड़ी रही । सुबह
तक उसे सगता रहा, जाते-जाते भूत यह कह गये हैं--नीम के नीचे से चक्की
उठा लो शिवलाल ! शिवलाल ने तय भी कर लिया था कि वह् चर्वी उठा
कर कही दूर चला जायेगा, मगर इस बीच कुछ ऐसी घटनाएँ हुईं कि वह वही
पड़ा रह गया । एक दिन नगर महापालिका ने अचानक कुआं भरना शुरू कर
दिया और शिवलाल की माँ शिवलाल का ५11 कर
आयी । ः
इस मीच देश ने बहुत तरकु, टकी 1 गर इते-द् गुप द दभग्वि
महा जायेगा कि देश में हो रहे विकॉसें:कार्यों के बहुत हट्को-प्रभाव इस गली
के वासियों के जीवन पर पड़ रहा था । गतीं के औसत आदमी के घर में आज
भी न पानी का नल था, न विजली का कनेक्शन । शाम होते ही घरों में जगह
जगह जुगुनुओं की तरह ढिवरियाँ टिमटिमाने लगतो । अगर भ्रुले-भटके गली
में दो-एक जगह सड़क के किनारे बल्व लगा भी दिय। जाता तो बच्चे लोग
तब तक अपनी निशानेवाज़ी की आज़माइश करते रहते, जव तक वल्व टूट न
जाता । दरअसल गली के लोग सदियों से अंधेरे में रह रहे थे ओर अब अंधेरे
में रहने के आदी हो चुके थे । अब उजाला उनकी आंखों में गड़ता था । यही
वजह थी कि अगर बच्चों से बत्व फोड़ने में कोताह्दी हो जाती तो कोई रोशनी
का दुश्मन चुपके से बल्व फोड़ देता । रोशनी में जीना उन्हें ऐसा लगता था
जैसे निर्वसन जीना । रोशनी से वचने के लिए लोग टाट के पढें गिरा देते ।
टढाट इस गली का राष्ट्रीय परिधान था । दरअसल टाट चिलमन भी था
और चादर भी । टाट पायजामा भी था और लहंगा भी । टाट बिस्तर था
भौर कम्बल भी । अक्सर लोग टाट पर सोते थे और टाट आओढ़ते थे । टाट
के साइज़-वेसाइज् के परदे छोटी-छोटी कोठरियों के घाहर जैसे सदियों से लटक
रहे थे । टाट के उन पदों पर टाट की ही थिगलियाँ लगी रहती थी ।
साँझ घिरते-घिरते गली में आमदोरप्रत बढ़ जाती । मस्जिद से अजान की
आवाज़ सुनायी दी नहीं कि लोग जल्दी जल्दी बावजू होकर मग्रिवकी नमाज़
में मशगूल हो जाते । बड़ी-बुढी औरतें दालान में एक तरफ़ चटाई बिछा कर
नमाज पढ़ने लगती ।
दिया वत्ती का समय होते ही छोटे-छोटे बच्चे पृश्नी बोतलें थामे मिट्टी के
तेल की कतार में जुड़ जाते। किसी बोतल की गर्देन टूटी होती या नीचे से
पेदे की एक परत । इन्हीं बच्चों को सुवह आंखे मलते हए देढ़े-मेढ़े गिलास
User Reviews
No Reviews | Add Yours...