प्रेमचन्द | Premchand

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : प्रेमचन्द - Premchand

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about डॉ. महेन्द्र भटनागर - Dr. Mahendra Bhatanagar

Add Infomation About. Dr. Mahendra Bhatanagar

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
| १३ | उपन्यासकार को इतना प्रयत्न करना चाहिए कि उसके विचार परोक्ष रूप से व्यक्त हों । उपन्यास कौ स्वाभाविकता मे उस विचार के समावेश से कोई विघ्न न पड़ने पाए । भ्रन्यथा उपन्यास नीरस हो जायगा ।”' उपन्यास-कला के व्याख्याकार के रूप मं प्रेमचन्द कौ उपर्युक्त मान्यता थी । किसी सीमा तक वे इसमें सफल भी हृए ह । लेकिन उपन्यासकार प्रेमचन्द अपनी स्वयं की मान्यताओं को जगह-जगह छोड़ जाते हैं श्र सीधे भाषणकर्ता के रूप में आरा उपस्थित होते हैं । उनके उपन्यासों में ऐसे स्थल भ्रनेक हैं । उन्हीं स्थलों के भ्राधार पर कुछ ्रालोचक उन पर प्रचारवादी होने का भ्रारोप लगाते हं । मूल प्रइन यह है कि प्रेमचन्द ऐसा क्यों करते है ? उपन्यास-कला कौ व्याख्या करते हुए जिस तथ्य का उन्होने विरोध किया है, उसे वे उपन्यास लिखते समय क्यों दृष्टि से ग्रोक्ञल कर जाते हँ 2? उपन्यास-कला पर लेखबद्ध जो -उनके विचार हैं वे पुणंतः उनके उपन्यास-साहित्य मे क्यों नहीं मिलते ? इसका एक मात्र उत्तर है--उनका समस्याग्रों के प्रति प्रेम । सामान्य ्रौपन्यासिक कला- सम्बन्धी जितने दोष प्रेमचन्द के उपन्यासो मे मिलते ह, उसका कारण बहत कृ उनका समस्याग्रों के प्रति गहरा श्राकषंण है । वे सभी तत्त्वों को पीछे छोड कर समस्याग्रो के ताने-बाने मे उलज्ञ जाते हं । एेसी स्थिति मं उनके उपन्यासो को केवल सामाजिक उपन्यास की संज्ञा नहीं दी जा सकती । उनकी सामाजिकता समस्याग्रो के साथ है। कड़ी भ्रालोचनाग्रों ग्रौर श्राक्षेपों के बावजूद प्रेमचन्द ने यह मागे नहीं छोड़ा था । ग्रतः उनके उपन्यास सस्मयामूलक हँ । वे उपन्यास की पुरानी परम्परागत शास्त्रीय सीमाग्रों में नहीं बँध पाते । दूसरे, कुछ म्रालोचक प्रेमचन्द के उपन्यासो को व्यक्ति-चरित्र के उपन्यास बताते हु । यह श्रवश्य है कि प्रेमचन्द का एक-ग्राध उपन्यास चरित्र-प्रधान है; लेकिन इस तथ्य को स्वीकार कर लेने पर भी प्रेमचन्द के समस्याम्‌ूलक उपन्यासकार होने मं कोई रुकावट नहीं श्राती । किसी भी लेखक के साहित्य का मूल्यांकन उसकी केवल एक-म्राध रचना के ग्राधार पर नहीं किया जा सकता । चरित्रांकन के सम्बन्ध मे भी प्रेमचन्द की स्वयं की मान्यताग्नों मे विरोध मिलेगा । “उपन्यासः नामक निबन्ध के प्रारम्भमे ही वे लिखते ह-- “में उपन्यास को मानव-चरित्र का चित्र मात्र समझता हूँ । मानव-चरित्र पर प्रकादा डालना श्रौर उसके रहस्यों को खोलना ही उपन्यास का मूल तत्त्व है । १0 १. कुछ विचार--ृष्ठ ४२० ४३ ¦ २. कुं विचार--ृष्ठ ३० |




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now