नवोदय विद्यालय ग्रन्थालयो के संकलन एवं सेवाओं | Navodaya Vidalaya Granthalayo Ke Sanklan Avm Sevaon

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : नवोदय विद्यालय ग्रन्थालयो के संकलन एवं सेवाओं  - Navodaya Vidalaya Granthalayo Ke Sanklan Avm Sevaon

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about अज्ञात - Unknown

Add Infomation AboutUnknown

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
1854 तक भारतीयों ने माध्यमिक शिक्षा की दिशा में बहुत ही कम कार्य किया था परन्तु 1882 के अन्त तक राष्ट्रीयता की भावनां से प्रेरित होकर 1341 माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण कर लिया था। सन्‌ 1921-22 में मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 7530 तथा सन 1936-37 में बढ़कर 13056 हो गयी थी। जिससे यह स्पष्ट होता है कि 19वीं सताब्दी के प्रारम्भ से ही माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति प्रारम्म हो गयी थी | स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात सन 1952-53 मे ताराचन्द्र समिति ओर केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की सिफारिसों के फलस्वरूप माध्यमिक शिक्षा आयोग की नियुक्ति की गयी | इस समय भारत के विभिन्‍न राज्यों में. विभिन्न प्रकार के विद्यालय जिनमें माध्यमिक शिक्षा प्रदान की जाती है स्प् मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, उच्चमाध्यमिक तथा इण्टरमीडिएट कालेज. आदि। स्वतंत्र भारत में माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण की दिशा में अति. _ सराहनीय प्रगति हुई है। सन्‌ 1958-59 में 14326 हायर सेकेन्ड़ी स्कूल थे | माध्यमिक स्तर पर शिक्षा के विस्तार स्तार की अपेक्षा शिक्षा के स्तर को सुधारने पर अधिक बल दिया जा रहा है। दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान 2115 बहुउद्देशीय स्कूल खोले गये। तत्पश्चात्‌ तृतीय ओर चतुर्थं ` पंचवर्षीय योजनाओं के अन्तरगत माध्यमिक शिक्षा के स्तर को और ऊँचा... तथा व्यापक बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने सौ आवासीय उच्चतर ,




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now