क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नुक्षेप एकत्रीकरण | Kshetriy Gramin Bainkon Dvara Nixep Ekatrikaran
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
21 MB
कुल पष्ठ :
249
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about श्याम कृष्ण पाण्डेय - Shyaam Krishn Paandey
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)(6)
ग्रामीण साख की उपयुक्त व्यवस्था करने के लिये सरकार के साझे में स्टेट बैंक ऑफ
इण्डिया की स्थापना होनी चाहिए, जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी शाखाओं का
जाल बिछाकर देहातों में बैंकिंग सुविधाओं का विकास करे ओर कृषि के लिए
आवश्यक मात्रा में सस्ती साख सुलभ करे |
भारत सरकार ने गोरवाला समिति की सिफारिश को स्वीकार कर लिया,
परन्तु सरकार ने कोई राष्ट्रीय बैंक स्थापित न करकं तत्कालीन इम्पीरियल बैंक ऑफ
इण्डिया को ही स्टेट बैक मेँ परिणत कर दिया । सन् 1955 में स्टेट बैंक ऑफ
इण्डिया एक्ट स्वीकृत किया गया और इस ऐक्ट के अर्न्तगत इम्पीरियल बैंक की
भारत स्थित समस्त सम्पत्ति और दायित्व स्टेट बैंक को 1 जुलाई, 1955 को सौंप
दिये गये। इस प्रकार स्टेट बैंक 1 जुलाई सन् 1955 से भारतवर्ष में कार्य कर रहा है।
काफी लम्बे समय तक व्यापारिक बैंकों का ग्रामीण साख में हिस्सा बहुत कम
था। उदाहरण के लिए, कुल ऋण में व्यापारिक बैंकों का हिस्सा 1950-5] में 0.9
प्रतिशत तथा 1961-62 में 0.7 प्रतिशत था। इसके कई कारण थे- एक तो यह कि
भारत में कृषि मुख्य रूप से जीवन निर्वाह का एक साधन मात्र रही है और दूसरे
इसका स्वरूप असंगठित व वैयक्तिक है! इसके अलावा, कृषि अधिकतर मानसून पर
आधारित है इसलिए इसके उत्पादन मँ अनियमितता है और उतार चढ़ाव होते रहते
हैं | इसके विपरीत, औद्योगिक क्षेत्र अधिक संगठित होता है और वह प्राकृतिक
कारकों पर निर्भर नहीं करता । यही कारण है कि बैंको का ध्यान कृषि की अपेक्षा
User Reviews
No Reviews | Add Yours...