कवि शमशेर का काव्यदर्शन और कला - संधान | Kavi Shamasher Ka Kavyadarshan Aur Kala - Sandhan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Kavi Shamasher Ka Kavyadarshan Aur Kala - Sandhan by अनिल कुमार सिंह - Anil kumar Singh

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about अनिल कुमार सिंह - Anil kumar Singh

Add Infomation AboutAnil kumar Singh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
निकालना चाहिए-इस हालत से तो इसको निकलना होगा उस समय बच्चन की भी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। दोनों में आपसी सहानुभूति स्वाभाविक थी। बच्चन ने अपने देहरादून प्रवास में शमशेर की इस बात के लिए राजी किया कि वे इलाहाबाद जाकर एम0ए0 करें। बच्चन जी की प्रेरणा से शमशेर 1937 में इलाहाबाद पहुँचे। वहां उनकी फीस का बच्चन और खाने का प्रबन्ध पन्त जी करते थे। 1938 में उन्होनें एम0ए0 (अंग्रेजी) प्रीवियस पास किया। किन्तु 1939 में वे आर्थिक दबावों के चलते एम0ए0 फाइनल की परीक्षा में न बैठ सके। एम0ए0 पूरा न करने का दूसरा कारण उन्होनें बताया कि “मैने तय कर लिया था कि सरकारी नौकरी नहीं करूंगा। उन दिनों राष्ट्रीय आन्दोलन चल रहा था। देश पराधीन था। मैने फैसला किया कि अंग्रेजों की नौकरी नहीं करूगा। इसलिए ऐसी औपचारिक शिक्षा का महत्व मेरी नजरों में नहीं था।* 1939 में ही चौधरी तारीफ सिंह की मृत्यु हो गयी। धर्मवती जी की मृत्यु के पश्चात्‌ चौथे वर्ष ही शमशेर जी के लिए यह एक ओर आघात था। 28 वर्ष की उम्र में यह तीसरी मृत्यु थी। शमशेर जी बिल्कुल अकेले हो गये। 1939 मेँ ही शमशेर जी ने “रूपाभ” मे कार्यालय सहायक के रूप मे काम किया। “रूपाभ“ का प्रकाशन बंद होने पर वे 1940 मे बनारस चले गये ओर वहां से प्रकाशित “कहानी” पत्रिका मे त्रिलोचन जी के साथ काम करने लगे। वहां व त्रिलोचन जी के सहयोगी थ| त्रिलोचन जी उन दिनों की याद करते हुए कहते हैँ “शमशेर ओर शिवदान सिंह चौहान दोनों एक साथ आये थे। मैं वहीं पहले से था, “कहानी” मेँ। “४ शिवदान सिंह चौहान उस समय सरस्वती प्रेस बनारस से प्रकाशित हंस पत्रिका का संपादन कर रहे थे। त्रिलोचन जी से शमशेर की (11)




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now