हमारे त्योहार और उत्सव | Hamare Tyohar Aur Utsav
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
26.77 MB
कुल पष्ठ :
187
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about प्रकाश नारायण नाटाणी - Prakash Narayan Natani
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)किन्तु गुरु सुनाते ही रहे और बार-बार सुनायां-- तदपि कहहि गुरु बारहि बारा । समुझि परि कछू मति अनुसा रा ।। कुछ दिनों के बाद इनकी शादी दीनबन्धु पाठक की कन्या रत्नावली से हुई । कहा जाता हैं कि ये अपनी स्त्री पर बहुत आसक्त थे 1 एक बार इनकी स्त्री इनसे बिना पूछ ही मायके चली गई । पत्नी-विरह उनसे नहीं सहा गया । वे भी ससुराल चेल दिए । वहाँ पर पहुंचने पर उनकी पत्नी रत्नावली ने यह दोहा कहा--- लाज न लागत आपको दौरे आयहू साथ घिक-घिक ऐसे प्रेम को कहा कहाँ मैं नाथ । अस्थि-चर्ममय देह मम तासे जेसी प्रीति तैसी जो श्री राम महूँ होति न तो भवभीति ।। कहा जाता है कि स्त्री की इस फटकार को सुनकर इनके ज्ञान-चक्षु खुल गए और ये प्रयाग आकर साधू हो गए । इन्होंने लिखा है कि--- हम तो चाखे प्रेम-रस पत्नी के उपदेदा । देशाटन करते हुए काशी से अयोध्या आए । यहीं तुलसी चौरा पर इन्होंने रामचरित- मानस की रचना की । गोस्वामी जी ने अपनी पत्नी से विरक्त होकर देश के विभिन्न तीर्थों का तीर्था- टन किया । कहा जाता हैं कि उन्होंने आसेतु मानसरोवर तक सहस्रों मील की पैदल यात्रा की । इस प्रकार उन्होंने अनेकों तीर्थों के दर्शन किए । इनकी रचनाओं के आधार पर यही प्रतीत होता है कि उनका चित्त विशेष रूप से चित्रकूट में रमा था । ती्थ-यात्रा के सिलसिले में वृन्दावन भी पहुंचे । वहाँ पर इन्होंने कृष्ण की मूर्ति देखकर यह दोहा पढ़ा--- का बरनों छवि आज की भले बने हो नाथ । तुलसी मस्तक तब नव घनुष-बाण लेउ हाथ ॥। इस दोहा को सुनकर कृष्ण ने ऐसा ही किया यह भी संदिग्ध है । चित्रकट के घाट पर राम का इन्होंने साक्षात्कार भी किया था । इसका प्रमाण इस दोहे में लगता है-- चित्रकूट के घाट पर भई सन्तन की भीड़ । तुलसीदास चन्दन घिस तिलक लेत रघुबीर ॥। पहल गोस्त्रामी जी हनुमान फाटक पर रहा करते थे किन्तु मुसलमानों के उपद्रव से गोपाल मन्दिर में चले गए । वहाँ गोसाइयों से विरोध हो जाने पर अस्सी- घाट आकर रहने लगे थे । जीवन के अन्तिम दिनों में ये वात रोग गठिया से पीड़ित रहे । इस क्लेशा में इन्होंने हनुमान बाहुक की रचना की । जान पड़ता है इससे इनकी पीड़ा कुछ दान्त हो गयी थी क्यों कि उन्होंने लिखा है--- आये हुते तुलसी कुरोग रडढ़ राकसीनी । केसरी किशोर राखे वीर वरिधाई है । इतना होने पर भी इससे रोग की पूर्ण निवृत्ति नहीं हुई । इन्होंने पुन सात छन्दों 14
User Reviews
No Reviews | Add Yours...