व्यापारी का बेटा | Vyapari Ka Beta
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
26 MB
कुल पष्ठ :
416
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)के साथ चलती । घर की सजावट भारी, श्रौर महगे तरीके पर की हुई थी,
जिसमें गँवारूपन श्ौर श्राडम्बर बहुत था । कमरे का सारा सामान मानो अ्रपने
मालिक की सम्पत्ति के बारे में जोर २ से चिल्लाकर बता रहा था । परन्तु, मंहगे
फर्नीचर से सुसज्जित घर में यह कज्जाक स्त्री मेज़-कुर्सियों कौर चांदी के बर्तनों
से भरी श्रात्मारियों के बराबर तिरछी चाल से ऐसी ,गुजर जाती, जैसे कि उसे
भय था कि कहीं यह सब समान उसे पकड़कर तोड़-मरोड़ न डाले । इस
व्यापारिक शहर के शोर शरावे श्रौर धूम-धाम से उसे कोई दिलचस्पी नहीं थी ।
जब कभी वह श्रपने पति के साथ गाड़ी की सवारी पर जाती तो उसकी
श्रपलक भ्राखे कोचवान् की पीठ पर ही जमी होती थीं । यदि उसका पति उससे
मेल मरुलाकातियो मे जाने के लिये कहता, तो वहु इन्कार कभी नहीं करती,
परन्तु, वहां दूसरे लोगों के साथ वह बिल्कुल चुप श्रौर प्रलग-सी रहती,: जैसी
कि, वह॒ घर पर रहती थी । यदि, मेहमान उसके घर पर श्राते, तो उनके
सामने खाने-पीने की चीजें रख देती, परन्तु उनकी बातचीत में किसी प्रकार
की दिलचस्पी नहीं लेती । वह किसी की ज्यादा परवाह नहीं करती थी । सिफं
एक व्यक्ति, जो उसके चेहरे पर कभी जबदंस्ती हल्की मुस्कान ला सकता था,
हू था समभदार श्रौर मजाकिया मायाकिन ।
“यह श्रौरत नहीं, यह तो छड़ी है” वह उसके बारे में कहता--“जरा
प्रौर ठहरो, झाखिरकार जीवन भी एक होली है, श्रौर यह सन्यासिनी किसी
दिन उत्तेजित हो उठेगी । भ्रभी उसे कुछ समय चाहिये, तब हम देखेंगे कि
वह कंसे २ सुन्दर फूल बखेरेगी ।”
“क्यों, अश्वमुखी जी” इग्नात दिल्लगी में श्रपनी पत्नी से कहता--
“क्या कुछ सोच रही हो ? क्या पीहर जाने के लिये उदास हो ? श्राश्नो, जरा
खुश ह्रो ।”
वह शान्त भाव से, उत्तर दिये बिना, उसकी श्रोर देखती ।
“तुम भिरजे मे जहत समय विताती हो । श्रभी गिरजे के लिये बहुत
जल्दी है । तुम्हें श्रपने पापों के प्रायश्चित् की प्रार्थना करने के लिये बहुत समय
User Reviews
No Reviews | Add Yours...