प्रगतिवाद की रूप - रेखा | Pragati Vad Ki Rup - Rekha

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Book Image : प्रगतिवाद की रूप - रेखा  - Pragati Vad Ki Rup - Rekha

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about शिवचन्द्र - Shivchandra

Add Infomation AboutShivchandra

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
शिवचन्द्र उन्हें तनिक फुरसत ही नदीं मिलती | च्रौर जब तक उनम यह भावनां नदीं भर जायगी कि ये-वे एक हैं, दोनो के जीवन मँ प्राण-खम्बन्धी को अन्तर नदी, तच तकं साम्यवाद्‌ के सिद्धान्त में बल नहीं श्रायगा । हाव-भाव के जीवन की ही हम जीवन नदीं कहेंगे । जिनके जीवन में सत्यता है, वास्तवि- कता है, उन्दी के लिए शिष्टवगं कुछ नदीं करता, यह त्रनुचित दै | निम्न इतने संकुचित हैं कि इसके विरोध में च्रपनी जीम दिला हौ नदी सकते । एक का जीवन-द्शन अत्यन्त संकुचित है तो दूसरे का विस्तृत । पर राष्ट्रीय ज्ञान जहाँ अंकुरित द्ोंगे, वहाँ जीवन-द्शन स्वतः ऊपर महत्व म उठ जायगा । प्रकृति के विश्लेषण में मनोविज्ञान समवेतर चित्रों की रीलें इकट्ठा करेगा तो जीवन की व्यापकता स्वतः बदु कर सिद्ध रोगी । खाम्यवाद ऐसी प्रकृति की ' पूर्णता को लकय कर श्रपनी क्रियार््रो मे सजगता भरेगा तो एक उचित निश्चित जन-संघ के लिए, प्रशस्त मार्ग सम्मुख श्र।येगा जो कर्त्तव्य की सीधी लकीर पर सबको ले चलेगा । इसके साधारणीकरण मे यह सवेदा स्मरण रखना दोगा' कि साम्यवाद के उचित नियम में अ्रगति का कोई परिवर्तन तो नददीं हो रहा है व्यावहारिकं क्रिया कौ शून्यता मे विचरना; मानव-जीवन की गति को विशिष्ट नहीं बनाना है । साम्यवाद, पहले जनों को व्वावददरिक बनाये । इसका ज्ञान अधूरा, पूर्ण दोगा तो निश्चय ही उठा हुश्र। वर्ग अवसर प्राप्त होते दी पुनः निम्न-जनों को दबा डालेगा, दवबोच डालेगा । चूँकि श्रधिकार खोना कोई भी नहीं चाहता, दूसरी वात यह कि च्रानन्द्‌ कौ जिन्दगी, सबको प्रिय है | विशेषकर उच्च, शिष्ट वगं इसका श्रारम्भ से ही श्रादी रहा है । उसके लिए यद्‌ अत्यन्त ही कठिन दै किं श्मानन्द्‌ छोड़ कर उससे भी दूर हट कर पेट के लिए दाथ-पैर दिलाना पड़े । मस्तिष्क-सम्बन्धौ जो कार्यं उसे दो सकता हैं, वद्द वद्दी थोड़ा ब्रहुत कर खकता दै । इसके आगे के लिए; उसके पास न शक्ति है, न श्रम ¦ लीवन-व्योति जगाने के लिए एक श्रान्तरिक स्थिति की मूल-वेतना की अवश्यकता होती है । वदी चेतना मस्तिष्क सम्बन्धी झनेक ऐसे प्रयत्न करती है, जो दूसरों को समभने में अधिक सहायता देते दें । यद्द मूल-चेतना, श्रज्ञात-चेतना है । इस श्रज्ञात-चेतना को निम्न समभ जाय तो मध्य-वर्गीय प्रगतिशील -साहित्यकार उनमें वास्तविक भावना का श्रति शीघ्र संग्वार-प्रचार दोनों कर सकता है। समभा सकता है, तुम्हारी स्थिति किस श्ाघार पर टिकी है । उच्च, तथाकथित शिष्टों के साथ तुम्हारा कैषा, किंख प्रकार का व्यवहार श्रपेक्तित दै इष प्रकार दोनों के ज्ञान के झन्योन्य मिल श्र समभक जाने पर समता का प्रथं स्ष्ट दो जायगा |




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now