उध्यान कला एवं पुष्प विज्ञान | Udyan Kala Evam Pushp Vigyan
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
7 MB
कुल पष्ठ :
167
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about गोस्वामी एस॰ के॰ गिरि - Goswami S. K. Giri
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)शार्डन में मकान की रूपरेखा
(1,8507 01 180059 2 (5०४६१)
गार्डन या उद्यान के अंतर्गत मकान, आदि का भी समावेश होना चाहिए। मकान
का बागवानी की रूप-रेखा (187००) देखकर स्थान निश्चित करना आवश्यक हे ।
मकान की रूपरेखा अधिकतर उद्यान के आकार पर ही स्थित करनी चाहिए क्योंकि
अलंकृत बागवानी के साथ-साथ पुष्प उद्यानं के समीप ह्यना चाहिए तथा मकान
का द्वार, खिड़कियाँ, बालकनी या छत आदि ऐसी हो कि उद्यान की पुष्पीय सजावट
दिखाई दे। मकान के आसपास ही सुंदर लताएँ, खुशबूदार झाड़ियाँ तथा सुगंधित
पौधों को लगाना चाहिए जिससे पौधों की सुन्दरता व सुगंध मकान पर आए।
सुगधित पौधों को दिशा देखकर लगाएँ क्योकि हवा का बहाव मकान की तरफ
रहना चाहिए ।
मकान के आसपास कुछ भूमि জী ভাজ देकर भूमि-टकाव ((उ०५४९-
০০৮5৪) व समतल करके पौधों को लगाकर वरामदे, खुले कमरों तथा बालकोनी
से सुंदर दृश्य देखा जा सके। मुख्य द्वार (581०) से सड़क मकान तक बनाएँ
तो सड़क के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों को भी लगाएँ तथा अन्य सजावटी व
पत्तीदार पौधों को भी लगाएँ।
বান के पौधों का बचाव
एएफएण॑श्टांएफ़ 0 80६5)
उद्यान में लगे फूलों के पीधे, लताएँ, झाड़ियाँ तथा अन्य बागवानी के पौधों को
तेज हवाओं से बचाना परम आवश्यक है अन्यथा पौधों के नष्ट होने का भय
रहेगा। इनके बचाव के लिए गार्डन के चारों तरफ बड़ी ऊँची दीवार या काँटेदार
पौधे चढ़ा देने चाहिए तथा गार्डन के बीच-बीच में कुछ ऊँचे-ऊँचे पेड़-पौधों का
लगाना उचित है। लेकिन गार्डन से संबंधित पौधों का ही वातावरणानुसार चुनाव
करना चाहिए। आजकल बड़े-बड़े शहरों के पास फार्म हाउसों के अंतर्गत अलंकृत
बागवानी का शौक बढ़ रहा है। इनमें अधिकतर चारदीवारी के साथ-साथ कुछ
फूलदार लताओं व झाड़ियों को लगाना चाहिए, जो दीवार पर चढ़ सकें।
अलंकृत उद्यान की तैयारी का प्रबंध
(27607791107 0£ 19785670604 60 (उवच)
अलंकृत उद्यान के लिए योजना पैयार करना अति आवश्यक है। अलंकृत उद्यान
হী (19119) योजना बनाते समय किसी उद्यानकर्त्ता या अलंकृत बागवानी
विशेषज्ञ (प्रण पलणाप्पऽ) से परामर्श करना अति आवश्यक है क्योंकि उद्यान
उद्यानों की विशेषतां - 17
User Reviews
No Reviews | Add Yours...