दो राहें | Do Rahe

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Do Rahe by लीला अवस्थी - Lila Awasthi

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about लीला अवस्थी - Lila Awasthi

Add Infomation AboutLila Awasthi

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
१३ | दो राहुं हताश हो बोल उठे-- धन्य है भारत की नारी, वह भी ब्राह्मण कन्या और उस पर कान्यकुष्ज ! पता नहीं यह भारत कहाँ जाएगा |” द परमानन्द और चन्द्रप्रकाश दोनों हँस पड़े और रघिया अपनी धुनमें मन्दिरकी ओर चल पड़ी । हँसीका दौरा जब शान्‍्त हुआ तो परमानन्दने कहा--- अबे चन्द्‌ जब में रधिया की ओर देखता हूँ तो तेरे आगे सिर मेरा स्वयं झुक जाता है । अगर तू उसका साथ नहीं देता तो कमल जैसी कोमल रघिया का पता नहीं ._ क्या होता ?” | “पदम भैया, में तो दीदीसे छोटा ही था, मैंने जो कुछ किया मेरा कतेंव्य ही था । पर तुमने क्‍या कुछ कम किया है बड़े भाईके रूप में ! और फिर भया में तो सगा भाई था, मुझे करना ही पड़ता लेकिन तुम. . .! ” “क्या मतलब ? क्‍या में रधियाका सगा भाई नहीं हूँ ? अरे रधिया जब सात वर्षकी थी तबसे मुझे राखी बाँध रही है और तू कहता है. . . --कहूते हुए उन्होंने चन्दूके कान पकड़ने के लिये भ्रपना हाथ बढ़ाया । हाद, भई आप उसके बड़े भाई हैं मानता हूँ... मानता हूँ ।” और बन्‍्दू हाथं जोड़ कर खड़ा हो गया । द उन बढ़े हुए हाथोंकों परमानन्दने रोका नहीं ग्रलबत्ता कान पकड़नेके बदले उसके दोनों हाथ पकड़ कर उसे समीप खींच लिया-- बैठ-बैठ, भागा कहाँ जाता है £ परमानन्द, चन्द्रप्रकाश और रघधिया चन्दोल ग्राममें ही जन्मे थे । चन्दोलके खेतों श्रौर गलियोंमें इनका बचपन जवान हुआ । जब परमानन्दकी माँ मरी तब चन्दू और रधियाकी माँ ने उसे अपनाया था और तीनोंमें उम्रमें ' बड़ा होनेके कारण वह 'पदम भेया' कहलाता | वैसे पदमके परिवार और चन्दूके परिवारमें कोई रिब्तेदारी नहीं थी । सम्बन्ध था तो केवल इतना कि दोनों एक ही ग्राम के वासी थ । चन्दू कान्यकुब्ज ब्राह्मण तिवारी परिवारके थे ग्रौर पदम सरयूपारी ब्राह्मणके मिश्र परिवारके । दोनोने प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँवमें प्राप्त की । फिर चन्दू दिल्लीके एकं स्कूलमे भरती कर दिया गया और .पदम वहीं गाँवमें रह कर वैक




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now