ईशावास्योपनिषद | Irshavasyopanishad
श्रेणी : इतिहास / History
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
11 MB
कुल पष्ठ :
336
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about स्वामी निकलंक भरती - Swami Niklank Bharti
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)[ २ © ~~
बना लेंगे। लेकिन राख रहेगी। हम उसे चाहे सागर में फेंक दें, वह पानी में
घुल कर डूब जायेगी--दिखायी नहीं पड़ेगी, लेकिन रहेगी | हम उसके रूपों को
मिटा सकते हैं, लेकिन उसकी इजनेस, उसके होने को नहीं मिटा सकते । उसका
होना कायम रहेगा । हम कुछ भी करते चले जायें, उसके होने में कोई अन्तर नहीं
पड़ेगा । होना बाकी रहेगा । हाँ, होने को हम शकल दे सकते हैं। हम हजार
शकलं दे सकते हैँ । हम नये-नये क्प श्रौर आकार दे सकते हैं। हम आकार बदल
सकते हैँ, लेकिन जो है उसके भीतर, उसे हम नहीं बदल सकते । वह् रहेगा ।
कल मिट्टी थी, आज राख है । कल लकड़ी थी, आज कोयला है । कल कोयला
था, आज हीरा है । लेकिन है । इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता । है कायम रहता
है। परमात्मा का अर्थ है सारी चीजों के भीतर जो हि-पन ( 1501658 ) है
जो अस्तित्व ( #152८71८९ ) है, होना है, वही । कितनी ही चीजें बनती
चली जायें उस होने में कुछ जुड़ता नही । और कितनी ही चीजे भिटती चली
जायें, उस होने में कुछ कम होत। नहीं । वह उतना का ही उतना--वही का बही--
अलिप्त और असंग, और अस्परशित । पाती पर भी हम रेखा खींचते हैं तो कुछ
बनता है, हालाँकि मिट जाता है बनते ही। लेकिन परमात्मा पर इस सारे अस्तित्व
से इतनी भी रेखा नहीं खिंचती । इतना भी नहीं वनता है । `
इसलिए उपनिषद् का यद् वचन कहता है कि प्ण से, उस भूर्ण से यह परणं
निकला । वह अज्ञात है, यह ज्ञात है । जो हमें दिखायी पड़ रहा है वह उससे
निकला जो नहीं दिखायी पड़ रहा है। जिसे हम जानते हैं वह उससे निकला
जित्ते हम नहीं जानते हैं । जो हमारे अनुभव में आता है, वह उससे निकला जो
हमारे अनुभव में नहीं आता है । इस वात कौ भी ठीक से ख्याल में ले लैना
चाहिए | जो भी हमारे अनुभव में आता है वह सदा उससे निकलता है जो हमारे
अनुभव में वहीं आत । और जो हमें दिखायी पड़ता है, वह उससे निकलता हैं जो
अदृश्य है और जो हमें ज्ञात है, वह अज्ञात से निकलता है । और जो हमें परिचित
है वह अपरिचित से आ रहा है । एक दीज हम बो दें और वीज से एक बृक्ष निकल
आता है । अगर वीज को हम तोड़ें और तोड़ें और खण्ड-खण्ड कर डालें तो कहीं
भी वृक्ष का कोई भी पता नदीं चलता है । कहीं कोई पता नहीं चलता । कीं
वे फूल नहीं मिलते जो कल निकल आयेंगे । कहीं वे पत्ते नहीं दिखायी पड़ते जो
कल निकल आयेंगे । वे कहाँ से आते हैं ? वे अदृश्य से आते हैं । वे अदृश्य से
निर्मित हो जाते हैं। भ्रतिपल अदृश्य दृश्य में रूपान्तरित होता रहता ह श्नौर
दश्प अदश्य में खोता चला जाता है । प्रतिपल सीमाओं में श्रसीम आता है और
प्रतिपल सीमाओं से असीम वापस लोट जाता है 1 ठीक ऐसे ही जैसे हमारी इवास
User Reviews
No Reviews | Add Yours...