जाई - जुही और नदी की बाढ़ | Jai - Juhi Aur Nadi Ki Badh
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3 MB
कुल पष्ठ :
74
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about श्री विनायक सदाशिव - Shri Vinayak Sadashiv
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( १३ )
ककश रघर में कहे गये भाई' के ये शब्द सुनकर जाई की जान निकल
गई। फिर आगे कुछ कह्दती हुईं भाई' रासोईघर से बाहर निकल आई ।
आँखें निकालकर हाथ मटकाते हुए वह जाई पर बरस पड़ीं। उन्होंने ऐसी
भीषण मुद्रा बनाई कि बेचारी जाई को एक क्षण भी जुही के पास बैठने की
हिम्मत न हुई ।
“री चुड़ेल ! अभी जुही की शादी नहीं करनी तो क्या तेरी तरह धीग
बनाकर जनम भर घर म रखना है ! यह उनकी अन्तिम धघन.-गजना सुनते
ही जाई जुही के घर से भाग खड़ी हुड्डे ।
इस घटना स जाई को कितना दुःख हुआ, इसकी कोई कल्पना भी नहीं
कर सकता। सीधे-सादे इन शब्दों के आधार पर अब माई बड़ा भारी तूकान
खड़ा कर देगी । वे अड़ोसी-पड़ोसियों तथा माँ से इस बात की बच्चों कर
बदला लेंगी। और उसी प्रकार उसका बदला जुद्दी से लेंगी | उसी के कारण
तो जुही को मार और ताने सहने पड़ेंगे, इत्यादि बातें जाई भच्छी तरह
जानती थी ।
अनजाने मे यह जो उसस छोटी सी भूल हो गई थी, उसका एक ओर
अयंकर परिणाम भी रस भोगना पड़ेगा और वह यह कि अब उर जुही के
चर आने-जाने को नहीं मिल्लेगा भर न ही उसकी हिम्मत ही वहाँ जाने की
होगी । जुही को भी साई' इस घटना के बाद जुद्दी को एक आदश बहू बनाने
के लिए जो पाठ पढ़ा रही है ओर इसी लिए अब वह घर के बाहर क़द्स न
रख सकेगी । वह चाहती थी कि जुदी से विच्छेद होने के पूचे इस दो दिल के
समय में वह उसके साथ खूब रह ले, अपनी पसंद के खेल जी भरकर खेल लें;
मन्दिर के पीलेवाले बरगद पर डले भूले पर उसके साथ गा और भूल ले. कुछ ,
बची आपस की प्रेम की बातें कर ले । ये सब विशार जुह्दी के घर आते-आते
उसके दिमारा में छठे थे ; परन्तु इस घटना ने तो उन सारी श्ाशाओं पर
पानी फेर दिया !
इस कारणों के साथ उसके हृदय में ठेस पहुँचानेवाला एक झौर कारण
हो गया था जो हीन कमं ( नाचने, गाने का ) उसकी जात्ति करती है, उसे
User Reviews
No Reviews | Add Yours...