जूता चकाचक होना चाहिए | Joota Chakachak Hona Chahiye
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
4 MB
कुल पष्ठ :
142
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)वास्तव में मैं ऐसे किरएदार को सिर-आखो पर बिठाकर रखूगा
जो मेरे पड़ोसी की बाउड्रीवॉल पर उसके बार-बार मना करने के बाद
भी बैठ सके, ताकि उस बाउंड़ीवॉल का नामोनिशान मिट सके। जब
जर्मनी जैसे देशों ने बाउंड्रियों तोड़ डाली, पाकिस्तान सीमा-रेखा को
तोडता रहता है तो घरों, मुहल्लों और पड़ोसियों की बाउड्डियाँ क्यों रहे ?
बाउंड्रीबॉल तोड़ने के बाद किराएदार पड़ोसी से धींगामुश्ती, मुँहचाबर
और लडने के लिए कमर कसे रहे | मियाँ-बीवी दोनों ही लड़ाकु और
चिल्ला-चिल्लाकर आसमान सिर पर उठा लेनेवाली प्रकृति के जाँबाज
हो तो उन्हे लेट किराया देने कौ द्ूट मिलेगी, पच प्रतिशत्त बोनस भी
दूँगा। यानी कि ऐसा किराएदार पहली तारीख की बजाय पाँच- छह
तारीख को भी किराया देगा तो मुझे कतई परेशानी नही होगी।
हाँ, मुझे उस वक्त भारी परेशानी होगी, जब बह मेरे बाथरूम
और टॉयलेट का इस्तेमाल करेगा। मैं अपनी इस बात पर अडिय हूँ कि
बाथरूम और टॉयलेट की व्यवस्था किराएदार को खुद ही करनी होगी ।
इसके लिए मेरी निःशुल्क सलाह यह है (बल्कि दिली तमन्ना भी) कि
वह पड़ोसी की खुली भूमि पर खुलेआम या चोरी-छिपे, जैसे सुविधा
हो, जा सकता है। इससे मुझे तो चैन मिलेगा ही, किराएदार को वहाँ से
फारिंग होकर आते हुए नींबू, आम, पपीते और साग-सब्जियाँ एकदम
ताजा और मुफ्त मिल जाया करेंगी। ये सब चीजें पड़ोसी के प्लॉट पर
उपलब्ध हैं। इस प्रकार फलों के सेवन का लाभ मेरे भावी किराएदार को
फोकट में ग्राप्त होगा।
अब चूँकि मेरे पडोसी को आर्थिक, मानसिक क्षति पहुँचाने मे
किराएदार मेरा सहयोगी होगा, इसलिए सप्ताह में दो फिल्में में उसे
वी.सी.आर. पर दिखाऊँगा; अपने हौ घर के ड्राइंगरूप में उसे फिल्म
देखते समय चाय-नाश्ता भी कराऊँगा।
पड़ोसी ने मेरी नाक में दम कर रखा है। वैसे मैं सीधा आदमी हूँ
और खास कुछ कर नहीं पाता हूँ; लेकिन मैं चाहता हूँ कि मेरा किराएदार
कुछ खास करे, ताकि पूरे मुहल्ले में हल्ला मचे। मैं अपने पड़ोसी को
१८ ॐ जूता चकाचंक होना चाहिए *६
User Reviews
No Reviews | Add Yours...