गृहकला सूझ - सुझाव | Grihakala - Soojh -Sujhav
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
2 MB
कुल पष्ठ :
160
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)७६.
७७.
७८.
७९.
८५.
८१.
८२.
८३.
८४.
८५.
८६.
चीनी पीसकर तवे पर सुरक दे इन चीजों के धुएं से गंध
दुर हो जायेगी।
बरसात या नमी के कारण अलमारी, संदुकों मे सीलन की भमक
उठने लगती है। अलमारी में किसी प्लास्टिक के मग में थोड़ा चूना
रख दें। चूना पूरी नमी एक ही रात में सोख लेगा।
अलमारी को खाली करके यदि थोड़ी घूप दिखायी जा सके तो बहुत ही
अच्छा हो, अन्यथा खाली अलमारी में अगरबत्ती जला दें।
नाली से बदबू आ रही हो तो उसके आसपास चूना बिखेर दें। दूसरे
दिन रगड़कर साफ कर दें। बदबू दूर हो जायेगी।
प्रायः बीमारी वाले घर में दघाइयों, उल्टियों आदि की गंघ आती रहती
है। फर्श को सोडा व नमक मिले पानी से पुछवा लें, पानी में फिनाइल
भी डाला जा सकता है, पूरे घर में स्प्रे भी किया जा सकता है।
मरे जानवर की गंघ सिरका मिले गुनगुने पानी से पूरे घर के फर्श को
पोंछने से दूर हो जाती है।
मिट्टी के तेल का वर्तन यदि साफ करना हो तो उसमे सिरका, खाने
का सोडा, थोडा नमक व साबुन का चूरा डालकर धूप में रख दें।
यदि किसी चीज की गंघ बहुत तेज है तो बर्तन में कपूर रखें और
रगडकर घोएं। फिर साफ पानी से निकालकर धूप में दे दें।
प्लास्टिक के बर्तनों में मिट॒टी के तेल की गंध हो तो उन्हें थोड़ा
सिरका डालकर धूप में रख दें।
यदि आपका आईना धब्बों से खराब हो गया है तो समुद्र का झाग
लाकर, पुराने अखबार की मदद से उसे साफ कर लें।
यदि पुराने ग्रामोफोन रिकोडं ओर प्लेयर की सुई धिस गयी हो तो
रिकोंड पर ग्रेफाइट का पाउडर स्पंज की सहायता से मले, एकदम
साफ आवाज आने लगेगी।
बांस के फर्नीचर को साबुन के गुनगुने घोल से साफ करे। पालिश के
लिए तीन चम्मच अलसी के तेल में एक चम्मच तारपीन का तैल
मिला लें । फिर इसे गर्म पानी में रखकर गर्म करें। ब्रश या कपड़े से
फर्नीचर पर लगाएं। इस मिश्रण को सीघा आग पर न रखें।
रेक्सीन का फर्नीचर साबुन व पानी से घोकर साफ करें। सूख जाने
घरके प्रागण मे.../९
User Reviews
No Reviews | Add Yours...