मिर्जा ग़ालिब | Mirja Galib

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : मिर्जा ग़ालिब  - Mirja Galib

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about जयपाल सिंह तरंग - Jaypal Singh Tarang

Add Infomation AboutJaypal Singh Tarang

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
प मिर्ज़ा ग़ालिब मिर्जा नौशा को गले से लगाते हुए माँ बोली-- बेटा तेरे चचा जान बेहोश हूँ? यों कैसे क्या हुआ ? एक ही साँस में असद मियाँ ने अपनी माँ पर प्रश्नों की बौछार कर दी । माँ ने आँचल से अपने आँसू पोंछे और बोली-- तेरे चचा जंगल में शिकार पर गए हुए थे । हाथी से नीचे शिर पड़े । सिर में बहुत चोट भाई है । आँख तक नहीं खोली । मिर्जा नौशा की माँ अभी बता ही रही थी कि अचानक रोने की आवाज़ से वे भाँप गई कि वे चल बसे । वह थी ज़ोर-जोर से रोती हुई अंदर की ओर चली गईं । मिर्जा नौशा के नीचे से तो मानो जमीन ही सरक गई। सर पकड़ कर वहींब्रेठ गया । मसरुत्ला खाँ वेग का अंतिम संस्कार सामंती ढंग से हुआ । उनके बहुत से संबंधी इस अवसर पर आगरे आए । उनमें लोहारू के नवाब अहमद बर्श खाँ भी दिल्‍ली से आए थे । अहमद बरूश ने मिर्जा नौशा को धीरज बँधाया और उनकी माँ से कहा आप लोग अब यहाँ से दिल्‍ली चलें और वहीं हमारे साथ रहें । मिर्जा नौशा ने कहा वहाँ हमारी गुजर कंसे होगी । इतना पैसा कहाँ से आएंगा। अहमद बरुश खाँ बोले हम लोग तुम्हारे लिए मर तो नहीं हैं । तुम लोग हमारे पास रहना । मैं अंग्रेजों से वात कराऊंगा और पेंशन का इंतजाम करूँगा । मु आशा है कि तुम्हारे घर वालों के लिए १० ००० रुपए सालाना पेंशन मंजूर हो जाएंगी । मिर्जा नौशा को निराशा के अंधकार में आशा की किरण दिखाई दी । मिर्जा नौशा तो अहमद बरुश खाँ के साथ दिल्‍ली चले गए और अगले पाँच साछ के दौरान दिल्‍ली और भागरे के बीच चक्कर लगाते रहे ।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now